लबीब रजा का कमाल, एलसीए ने जीती दशहरा ट्रॉफी

0
66

लखनऊ। मैन ऑफद मैच लबीब रजा (नाबाद 72 रन, 70 गेंद, 4 चौके, 5 छक्के) की सहायता से लखनऊ क्रिकेट अकादमी (एलसीए) ने 25वीं दशहरा ट्रॉफी का खिताब फाइनल में टीम मैवरिक्स को रोमांचक मुकाबले में तीन रन से हराकर जीत लिया।

एलसीए न्यू सेंटर ग्राउंड पर एलसीए ने लखनऊ क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में नौ विकेट पर 164 रन का स्कोर बनाया।

रोमांचक फाइनल में टीम मैवरिक्स को तीन रन से दी शिकस्त

सलामी बल्लेबाज लबीब रजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 70 गेंदों पर नाबाद 72 रन की अर्धशतकीय पारी में 4 चौके और 5 छक्के जड़े। अनवर हुसैन खान ने 31 और इब्राहीम रजा ने 27 रन का योगदान किया। टीम मैवरिक्स से मोहम्मद शाहीद सिद्दीकी और वसीम अहमद ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम मैवरिक्स निधाररित ओवर में 161 रन पर आल आउट हो गयी। टीम से मो.नसीम ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। मोहम्मद शाहिद ने 29, शाश्वत यादव ने 39 और वसीम अहमद 21 रन बनाकर कुछ प्रतिरोध कर सके। एलसीए से नियाज हैदर और आकाश गौड़ ने दो-दो विकेट हासिल किए।

मैन ऑफ द मैच लबीब रजा सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर व सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भी चुने गए। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज आयुष पटेल बने। पुरस्कार वितरण पार्षद व समाजसेवी रंजीत सिंह ने किया।

इस मौके पर एलसीए के अरशी रजा, हैदर रजा, अकादमी के कोच कमर रजा, रावत, ग्राउंड इंचार्ज दिवेन्द्र कुमार, हसन रजा व गिरजेश सहित अकादमी हॉस्टल के मैनेजर अब्बास अली मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : विराज सागर दास बने उत्तर प्रदेश पिकलबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here