लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव को मनाते हुये और युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन में केनराबैंक, अंचल कार्यालय लखनऊ की ओर से आज स्वस्थ भारत दौड़ फिट इण्डिया रन 3.0 का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रजनीश मिश्रा ने सभी स्टाफ सदस्यों को विभिन्न खेलों के लिये प्रेरित तथा मार्गदर्शित किया। दौड़ को आलोक कुमार अग्रवाल, महाप्रबन्धक ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
सभी स्टाफ सदस्यों ने अंचल कार्यालय से अपनी दौड़ शुरू करते हुये तीन किलोमीटर की दौड़ पूरी की। इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्ण सुरक्षा एवं सहयोग प्रदान किया गया।
ये भी पढ़े : भारत बना सुल्तान जोहोर कप का चैंपियन, यूपी का यह खिलाड़ी चमका
इस अवसर पर केनरा बैंक अंचल कार्यालय लखनऊ के महाप्रबन्धक आलोक कुमार अग्रवाल, लोकनाथ उप महाप्रबन्धक, अजीत कुमार मिश्र उप महाप्रबन्धक, श्रीमती ऊषा कुलकर्णी सहायक महा प्रबन्धक, मनोज कुमार मीना सहायक महाप्रबन्धक, गुलशन कुमार मण्डल प्रबन्धक, नवीन पाण्डेय मण्डल प्रबन्धक, रजत सक्सेना मण्डल प्रबन्धक और अंचल कार्यालय लखनऊ तथा क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ-1 और 2 के क्षेत्रीय प्रमुख एवं स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ शाखाओं के 150 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया।