लखनऊ। स्लोवानिया में होने वाली आईएचएफ महिला जूनियर हैंडबॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेने वाली भारतीय जूनियर महिला हैंडबॉल टीम की किट का प्रायोजन बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी करेगी। इसी के साथ टीम में चयनित उत्तर प्रदेश की खिलाड़ियों के यात्रा भत्ते का प्रायोजन भी यूनिवर्सिटी द्वारा किया जाएगा।
यूनिवर्सिटी चांसलर श्रीमती अलका दास ने की टीम की किट प्रायोजित करने की घोषणा
यह घोषणा बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी की कुलाधिपति श्रीमती अलका दास ने टीम में चयनित उत्तर प्रदेश की मोनी चौधरी, शीतल कुमारी व आफरीन अफजल से मुलाकात में उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने तीनों खिलाड़ियों को व्यक्तिगत खर्चे के रुप में 11-11 हजार रुपए की धनराशि भी प्रदान की।
श्रीमती अलका दास ने इस बात पर खुशी जताई कि बुलंदशहर की मोनी चौधरी को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। उन्होंने कहा कि हम हैंडबॉल खेल में यूपी को एक नई पहचान दिलाने के लिए काम करेंगे।
स्लोवानिया में 22 जून से 3 जुलाई तक होगी आईएचएफ महिला जूनियर हैंडबॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप
हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की महिला विंग की चेयरमैन व उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ की भी अध्यक्ष श्रीमती अलका दास ने कहा कि बीबीडी यूनिवर्सिटी भारतीय जूनियर महिला हैंडबॉल टीम की किट को प्रायोजित कर रहा है।
इसके साथ ही टीम मे चयनित यूपी के तीनों खिलाड़ियों के यात्रा भत्ते का भुगतान करने के साथ उन्हें चैंपियनशिप के दौरान व्यक्तिगत खर्चे के मद में भी धनराशि प्रदान की जा रही है।
ये भी पढ़े : उप मुख्यमंत्री ने जूनियर महिला हैंडबॉल टीम में चयनित यूपी की खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बीबीडी यूनिवर्सिटी को इस अभिनव पहल के लिए बधाई देते हुए कहा कि डा.अखिलेस दास के समय से ही बीडी यूनिवर्सिटी खेलों को हमेशा बढ़ावा देती रही है। हर्ष का विषय है कि उनका परिवार भी खेलों को बढ़ावा देने की उनकी परंपरा को आगे बढ़ा रहा है।
भारतीय टीम में उत्तर प्रदेश की मोनी चौधरी, शीतल कुमारी व आफरीन अफजल चयनित
उन्होंने कहा कि भारतीय टीम की कप्तान बनायी गयी यूपी की मोनी चौधरी बुलंदशहर की रहने वाली है जो आदरणीय स्वर्गीय बाबू बनारसी दास जी व स्वर्गीय डा.अखिलेश दास जी की कर्मभूमि रही है। इस अवसर पर बीबीडी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा.सुधर्मा सिंह (उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ) भी मौजूद थे।
बताते चले कि स्लोवानिया में आगामी 22 जून से 3 जुलाई तक आईएचएफ महिला जूनियर हैंडबॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप होगी। इस चैंपियनशिप के लिए चयनित भारतीय टीम में शामिल उत्तर प्रदेश की खिलाड़ी शीतल व आफरीन अफजल लखनऊ की जबकि मोनी चौधरी बुलंदशहर की निवासी है।