पीकेएल 12 : भरत की धमाकेदार रेडिंग से तेलुगू टाइटंस की हरियाणा पर पांचवीं लगातार जीत

0
79

चेन्नई। तेलुगू टाइंटस ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बुधवार खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 71वें मैच में मौजूदा चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स को 46-29 के भारी-भरकम अंतर से हरा दिया। यह इस सीजन में टाइंटस की लगातार पांचवीं जीत है जबिक हरियाणा को लगातार पांचवीं हार मिली है।

टाइंटस की जीत में भरत (20 अंक) का अहम योगदान रहा। भरत ने रेड के साथ-साथ डिफेंस (4) में भी योगदान दिया। इसके अलावा विजय मलिक ने आठ अंक जुटाए। अपना 100वां मैच खेल रहे हरियाणा के कप्तान जयदीप ने चार शिकार किए जबकि मयंक ने रेड में पांच अंक लिए।

अपने 100वें मैच में भरत ने दो अंक की रेड के साथ शुरुआत की। इसके बाद डिफेंस ने भी दो अंक लेकर तीन मिनट बाद टाइटंस को 4-0 से आगे कर दिया।

फिर कप्तान विजय ने दो अंक की रेड के साथ हरियाणा को दो खिलाड़ियों तक सीमित कर दिया। विनय ने बोनस के साथ हरियाणा का खाता खोला और फिर टाइटंस ने आलआउट लेते हुए 10-2 की लीड ले ली।

आलइन के बाद हरियाणा के डिफेंस ने विजय को डैश किया तो भरत ने तीन खिलाड़ियों को आउट कर इसका हिसाब चुकाया। फिर टाइटंस ने डिफेंस ने विनय को भी लपक लिया।

हरियाणा पर 10 मिनट के भीतर दूसरी बार आलआउट का खतरा था। भरत ने एक शिकार किया तो मयंक ने सुपर रेड के साथ दो रिवाइव ले आलआउट बचा लिया।

अगली रेड पर हरियाणा ने भरत को सुपर टैकल किया और फिर शिवम ने एक रेड प्वाइंट के साथ स्कोर 9-16 कर दिया। टाइटंस के लिए सुपर टैकल आन था। इस बीच शिवम ने प्रफुल्ल को लपक टाइटंस को दो खिलाड़ियों तक सीमित कर दिया। फिर विनय ने टाइटंस का सूपड़ा साफ कर स्कोर 14-16 कर दिया।

अहम पड़ाव पर भरत ने एक और मल्टीप्वाइंटर के साथ स्कोर 19-15 कर दिया। रेड में योगदान दे रहे भरत ने एंकल होल्ड पर विनय का शिकार किया और फिर रेड में नीरज का शिकार कर स्कोर 21-15 किया

और साथ ही अपना सुपर-10 भी पूरा कर लिया। इसके बाद उन्होंने डू ओर डाई रेड पर आए मयंक को भी एंकल होल्ड कर लिया। फिर टाइंटस ने भरत की बदौलत दूसरा आलआउट लेते हुए 26-16 की लीड ले ली।

आलइन के बाद टाइटंस ने लगातार चार अंक लेकर फासला और बड़ा करते हुए हरियाणा को फिर सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया। चौथे एंकल होल्ड के बाद हालांकि भरत अगली रेड पर जयदीप द्वारा सुपर टैकल कर लिए गए। विजय ने उन्हें रिवाइव करा लिया।

आते ही उन्होंने नीरज को आउट कर हरियाणा को आलआउट की ओर धकेला और फिर इसे अंजाम तक लाकर 37-20 की लीड ले ली। इस स्कोर के बाद कोच मनप्रीत ने मानो हथियार डाल दिए औऱ सभी प्रमुख खिलाड़ियों को बदल दिया।

टाइटंस ने अपना स्तरीय खेल जारी रखा और फिर से हरियाणा को सुपर टैकल की स्थिति में ले आए। हालांकि हरियाणा के युवा खिलाड़ियों अंतिम पलों में टाइंटस को आलआउट की कगार पर ले आए लेकिन फासला इतना बड़ा हो गया था कि वे चाहकर भी कुछ नहीं कर सके।

ये भी पढ़ें : प्लेऑफ़ की राह पर यूपी योद्धाज, अब अगली चुनौती गुजरात जायंट्स की

ये भी पढ़ें : पीकेएल-12 : टाईब्रेकर में फजल और सुरजीत की बदौलत दिल्ली ने हरियाणा को हराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here