भावेश शेखावत ने रैपिड फायर पिस्टल क्वालीफिकेशन में की शानदार शुरुआत

0
37

नई दिल्ली : भारत के भावेश शेखावत ने चीन के निंगबो में जारी आईएसएसएफ वर्ल्डकप राइफल/पिस्टल के चौथे दिन शानदार प्रदर्शन किया और पुरुषों की 25 मीटर रैपिडफायर पिस्टल (आरपीएफ) क्वालिफिकेशन के पहले चरण में तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बने हुए हैं।

हालांकि, महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोज़िशन्स में भारत की चुनौती खत्म हो गई, क्योंकि कोई भी भारतीय निशानेबाज़ फाइनलराउंड तक नहीं पहुँच सका। आरपीएफ इवेंट में भावेश ने 97, 99 और 97 की सीरीज़ के साथ कुल 293-9x का स्कोर किया और तीसरे स्थान पर रहे।

जर्मनी के इमैनुएलमुलर 295-12x के स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि फ्रांस के क्लेमेंटबेसागुए 294-11x के साथ दूसरे स्थान पर हैं। अन्य भारतीयों में प्रदीप सिंह शेखावत 288-8x (98, 95, 95) के साथ 24वें और मनदीप सिंह 272-5x (93, 91, 88) के साथ 43वें स्थान पर हैं।

महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोज़िशन्स फाइनल में विश्व नंबर-1 नॉर्वेकीजेनेटहेगडुएस्टाड ने 466.2 अंक के साथ प्रतियोगिता का अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में भी स्वर्ण पदक जीता था।

डुएस्टाड, जिन्होंने इस साल म्यूनिख में वर्ल्डकप गोल्ड और लीमा में सिल्वर भी जीता है, के बाद डेनमार्क की रिक्कीमैंगइब्सन ने 463.3 अंक के साथ रजत और चेकिया की बार बोराडुब्स्का ने 451.4 अंक के साथ कांस्य पदक हासिल किया।

भारत की ओर से मेहुली घोष ने 583-23x (घुटनेटेककर 194, प्रोन 196, औरस्टैंडिंग 193) के स्कोर के साथ 23वां स्थान प्राप्त किया। मनीनी कौशिक ने 580-22x (191, 197, 192) के साथ 45वां स्थान पाया, जबकि सुरभि भारद्वाज रापोले 578-23x (193, 196, 189) के साथ 52वें स्थान पर रहीं।

कल निंग्बो ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर में आरपीएफ क्वालीफिकेशन का दूसरा चरण भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू होगा, जिसके बाद दोपहर 12 बजे फाइनल होगा, जिसमें शीर्ष छह निशानेबाज पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

भारत की ओर से ओलंपियन रिदमसांगवान और ईशा सिंह, सुरभिराव के साथ, महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल (एपीडब्लू) क्वालिफिकेशन में भी हिस्सा लेंगी।

59 खिलाड़ियों के इस समूह में विश्व नंबर-2 और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम गोल्ड मेडलिस्ट चीन की    कियान्शुनयाओ तथा विश्व नंबर-5 फ्रांस की कैमिले जेद्रेजेव्स्की (म्यूनिख वर्ल्ड कप सिल्वर मेडलिस्ट) जैसी शीर्ष खिलाड़ी शामिल हैं।

एपीडब्ल्यू के क्वालिफिकेशन भारतीय समयानुसार सुबह 7:15 बजे शुरू होगी तथा फाइनल भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे होगा।

ये भी पढ़ें : पुरुष एयर राइफल फाइनल्स में इटली के डैनिलो सोलाज़ो का नया विश्व रिकॉर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here