बिग बॉस ओटीटी 3 में सना मकबूल ने अरमान काे सांड बुलाया है। टास्क के दौरान सना ने कृतिका मलिक के सामने ये बात कही। सना ने कहा कि उन्हें अरमान की जुबान सबसे ज्यादा कड़वी लगती है।
बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया। इस टास्क के दौरान, घर के सदस्यों को बताना था कि उन्हें किसकी जुबान सबसे ज्यादा कड़वी लगती है। सना ने अरमान का नाम लिया।
सना ने कहा, ‘मुझे इनकी जुबान सबसे ज्यादा कड़वी इसलिए लगती है, क्योंकि बहुत मिर्च मसाला तड़का लगाकर ये बोलते हैं और ये जो जनानी वाली हरकतें करते हैं तो इससे बहुत लोगों को चुभता भी है और ये बेफालतू के बेफिजूल लोगों से भिड़ने की कोशिश करते हैं पर…।
अरमान ने आगे कहा, ‘पर भिड़ नहीं पाते हैं?’ सना बोलीं, ‘भिड़ने की बात नहीं है अब आप सांड हो तो लाल ऐसे हम लोग भी दिखाते हैं आपको कि आओ आकर भिड़ लो तो मुझे आपकी जुबान सबसे ज्यादा कड़वी लगती है।
सना की बातें सुनने के बाद अरमान तो कुछ नहीं बोले, कृतिका का मुंह बन गया। जब दीपक चौरसिया ने सना मकबूल की जुबान को कड़वा बताया तब कृतिका जोर-जोर से तालियां बजाने लगीं।
ये भी पढ़े : War 2 : दूसरे शेड्यूल की शुरुआत, बेहद रोमांचक और एक्शन से भरपूर