‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स ने फिल्म की कास्टिंग को लेकर एक अहम जानकारी साझा करके फिल्म की हीरोइन का ऐलान किया है, जिनका नाम है मेधा राणा। अब वरुण धवन के अपोजिट आप इस एक्ट्रेस को फिल्म में देख पाएंगे।
बहुप्रतीक्षित ‘बॉर्डर 2’ पर काम तेजी से चल रहा है। प्रोडक्शन टीम ने अपने एक्स अकाउंट पर बताया कि ‘बॉर्डर 2’ में मेधा राणा बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी, जो वरुण धवन के अपोजिट किरदार में दिखेंगी। मेकर्स ने कहा कि उन्हें यह खबर देते हुए खुशी हो रही है कि उनके ‘बॉर्डर 2’ परिवार में एक नई सदस्य आ गई हैं।
Every story finds its people
We’re happy to welcome #MedhaRana to the #Border2 family as the female lead opposite #VarunDhawan. Get ready for a monumental saga of courage and patriotism, as Border 2 arrives in cinemas on January 23, 2026.@iamsunnydeol @Varun_dvn @diljitdosanjh… pic.twitter.com/CqliIeXaY5— T-Series (@TSeries) July 28, 2025
‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया हैं। फिल्म में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, और वरुण धवन नजर आएंगे। फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़े : 27 साल बाद बॉर्डर 2 का ऐलान, बनेगी सबसे बड़ी वॉर फिल्म