बॉर्डर 2 की धूम, भूषण कुमार बोले : अगली फिल्म के बाद लौटेंगे बॉर्डर पर

0
31
साभार : गूगल (निर्माता भूषण कुमार व निर्देशक अनुराग सिंह)

सिनेमाघरों में इस समय भूषण कुमार निर्मित हालिया रिलीज फिल्म ‘बॉर्डर 2’ छाई हुई है। ‘बॉर्डर’ के फैन्स के साथ-साथ बाकी दर्शक भी फिल्म को खूब इंजॉय कर रहे हैं और वहीं फिल्ममेकर्स अपनी इस फिल्म की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं।

टी-सीरीज़ के मालिक भूषण कुमार और निर्देशक अनुराग सिंह ने इस फिल्म के लिए साथ-साथ काम किया है। कहा जा रहा है कि अब इस नई फिल्म की सफलता के बाद दोनों अगले प्रोजेक्ट के लिए भी हाथ मिलाने जा रहे हैं। भूषण का कहना है कि दोनों ने एक प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है और उस फिल्म के बाद ‘बॉर्डर 3’ भी बन सकती है।

एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में अनुराग और भूषण ने बताया कि ‘बॉर्डर 2’ बनने से पहले वे एक अलग फिल्म पर साथ काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब वे इसे फिर से शुरू करेंगे।

भूषण ने कहा, ‘हम उनकी कंपनी और मेरी कंपनी के साथ एक जॉइंट वेंचर कर रहे हैं। वे डायरेक्शन करेंगे और यह कुछ नया होगा। बॉर्डर 3 सही समय पर बनेगी।’

‘बॉर्डर 3’ को हरी झंडी मिलने के सवाल पर भूषण ने कहा, ‘जाहिर है, यह इतनी बड़ी फ्रेंचाइजी है। अनुराग ने इसे फिर से खड़ा करने के लिए बहुत मेहनत की है। अगर आप लगभग 30 साल बाद किसी चीज को वापस लाते हैं और उसे इतना प्यार मिल रहा है, तो हम निश्चित रूप से इसे आगे बढ़ाएंगे।’

भूषण ने इस बातचीत के दौरान ये भी कहा कि तीसरा भाग वो पहला प्रोजेक्ट नहीं है जिस पर वो और अनुराग काम करेंगे। उन्होंने बताया कि वो उस प्रोजेक्ट का काम आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे जो बॉर्डर 2 के शुरू होने से पहले चल रही थी। उन्होंने कहा- अगली फिल्म के बाद हम बॉर्डर पर लौटेंगे।’

बताते चले कि अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित ‘बॉर्डर 2’, जेपी दत्ता की साल 1997 में आई हिट फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। फिल्म में सनी देओल , वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म गणतंत्र दिवस से पहले 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

ये भी पढ़े : तान्हाजी फ्रैंचाइज़ी नए अवतार में, एआई-जनरेटिव फिल्म बाल तन्हाजी की झलक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here