90 के दशक के लोकप्रिय स्टार सनी देओल की वॉर-ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ लगातार सुर्खियों में है। इस मूवी में सनी पाजी को फैन्स एक बार फिर फौजी के रोल में देखने के लिए आंखें बिछाए बैठे हैं।
सनी देओल ने कुछ देर पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘बॉर्डर 2’ से अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए बड़ी जानकारी साझा की है। सनी देओल ने बताया है कि वो ‘बॉर्डर 2’ के लिए अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके हैं।
Mission Accomplished!
Fauji, signing off!
My Shoot wrapped for #Border2.
Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/PyaXShXoNZ— Sunny Deol (@iamsunnydeol) July 11, 2025
सनी देओल ने अपने फर्स्ट लुक एक्स अकाउंट पर फैन्स के बीच शेयर कर दिया है। उन्होंने लिखा, ‘मिशन पूरा हुआ! फौजी बनकर विदा लेता हूं! बॉर्डर 2 के लिए मेरी शूटिंग पूरी हो गई। जय हिंद!’ सनी देओल आर्मी की वर्दी में बेहद स्मार्ट लग रहे हैं।
सनी देओल का लुक देखकर फैन्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं। कईयों ने तो अभी से इस मूवी को ब्लॉकबस्टर कहना शुरू कर दिया है।
अनुराग सिंह निर्देशित ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। ‘बॉर्डर 2’ को मेकर्स अगले साल 23 जनवरी के दिन रिलीज करेंगे।
ये भी पढ़े : 27 साल बाद बॉर्डर 2 का ऐलान, बनेगी सबसे बड़ी वॉर फिल्म













