लखनऊ। मेरठ के छह और सहारनपुर के पांच मुक्केबाजों ने उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली।
उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय और यूपी बॉक्सिंग एसोसिएशन के समन्वय से केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बॉक्सिंग हॉल में शनिवार को आयोजित इस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में लखनऊ के कृष्णा, गौरव, यूसुफ और लक्ष्य को हार का सामना करना पड़ा।
उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक बॉक्सिंग चैंपियनशिप
तीसरे दिन स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के निदेशक डा. आनंद किशोर पाण्डेय व आरएस होम सॉल्यूशंस के निदेशक राजीव वोहरा ने सेमीफाइनल मुकाबलों की शुरुआत कराकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर यूपी बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद कुमार, लखनऊ बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल अग्निहोत्री और सचिव सहदेव सिंह भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : लखनऊ के गौरव, लक्ष्य व कृष्णा सेमीफाइनल में
सेमीफाइनल के परिणाम:-
- 33-35 किग्रा: प्रयागराज के अमन ने सहारनपुर के आरव को एवं वाराणसी के सनी ने मेरठ के अविरल को हराया।
- 35-37 किग्रा: मेरठ के कृष्णा ने अलीगढ़ के उवैश को एवं सहारनपुर के पुनीत ने लखनऊ के कृष्णा को हराया।
- 37-40 किग्रा: सहारनपुर के धीरज ने मुरादाबाद के सुशांत को एवं आगरा के आयुष ने प्रयागराज के शिव को हराया।
- 40-43 किग्रा: गोरखपुर के विमलेश ने अलीगढ़ के मोहित को एवं यूपीबीए के सिकंदर ने अयोध्या के अमीर हमजा को हराया।
- 43-46 किग्रा: गोरखपुर के निखिल ने लखनऊ के गौरव को एवं मेरठ हॉस्टल के आयुष ने वाराणसी के अंकित को हराया।
- 46-49 किग्रा: गोरखपुर के सुब्रत ने अलीगढ़ के फतेह को एवं प्रयागराज के सागर ने मेरठ के अर्श को हराया।
- 49-52 किग्रा: अयोध्या के देवांश ने देवीपाटन के कृष को एवं सहारनपुर के अर्पित ने गोरखपुर के ईशांत को हराया।
- 52-55 किग्रा: आगरा के आदर्श ने लखनऊ के लक्ष्य को एवं अयोध्या के प्रशांत ने यूपीबीए के सत्यम को हराया।
- 55-58 किग्रा: कानपुर के शौर्य ने गोरखपुर के आयुष को एवं मेरठ के कृष ने देवीपाटन के कैफ को हराया।
- 58-61 किग्रा: मेरठ के वर्णित ने सहारनपुर के प्रीत को एवं झांसी के आकाश ने आगरा के हिमांशु को हराया।
- 61-64 किग्रा: मेरठ के लक्ष्य ने अलीगढ़ के लवीश को एवं सहारनपुर के अभिनव ने प्रयागराज के कौटिल्य को हराया।
- 64-67 किग्रा: आजमगढ़ के तेजस ने सहारनपुर के विक्रांत को एवं मेरठ के भव्य ने कानपुर के अनिरुद्ध को हराया।
- 67-70 किग्रा: प्रयागराज के रौनक ने लखनऊ के यूसुफ को हराया।
- 70 किग्रा से अधिक: मेरठ के मानव एवं सहारनपुर के शौर्य विजयी रहे।