67 यूपी वाहिनी एनसीसी कैडेटो का सी सर्टिफ़िकेट का प्रैक्टिकल आयोजित

0
76

लखनऊ। लखनऊ की प्रतिष्ठित एनसीसी बटालियन 67 यूपी वाहिनी एनसीसी के सी सर्टिफिकेट के कैडिटो द्वारा ड्रिल, हथियार, मैप, संचार और युद्ध कौशल / भूमि कौशल का प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किया गया । जिसमे कैडेट्स ने उच्च दर्जे का डिस्प्लिन और टर्न आउट का परिचय दिया।

बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल पुनित श्रीवास्तव कैडेट्स को प्रायोगिक परीक्षा सुरु करने से पहले बच्चों से बात चीत कर उनसे स्काउट ड्रिल कॉलेज को देखा और कमियों को दूर करने के लिया बताया ।

बीएन के सभी यूनिवर्सिटी के कैडेट्स ने आने बाले सी सर्टिफिकेट परीक्षा को लेकर काफ़ी उत्साह है जिससे वो अपने जीवन में एनसीसी से मिलने वाले फायदे से सफल होकर देश में अपना नेम रोशन करेंगे।

इस दौरान २२ यू पी बीएन एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल चित्र सेन और ६६ यू पी बीएन एन सी सी के पी आई उस्ताद की उपस्थिति में ये परीक्षा संपन्न हुए।

इसमें ६७ यू पी बीएन एनसीसी के एस एम-रंजीत कुमार ,ट्रेनिंग जेसीओ सूबे जितेन्द्र गुप्ता , ट्रेनिंग एनसीओ सीएचएम आनन्द कुमार ,हवलदार आनन्द प्रताप व बीएन के सभी पी आई स्टाफ और बीएन के उपइकाई के एएनओ मेजर के के शुक्ला के के सी कॉलेज, लेफ्टिनेंट अरविंद तिवारी के के बी कॉलेज ,

लेफ्टिनेंट मनोज कुमार डडवाल बीबीए यूनिवर्सिटी, लेफ्टिनेंट शुभम प्रताप सिंह बीबीडी यूनिवर्सिटी , सीटीओ धर्मेंद्र कुमार एमबीपीजी कॉलेज, सीटीओ विशाखा पांडे एसआरसीईएम , सीटीओ रामा कॉलेज  मौजूद रहे ।

ये भी पढ़ें : लखनऊ की एनसीसी कैडेट लतीशा यादव एडीजी प्रशंसा पत्र से सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here