लखनऊ। स्वयं की सुरक्षा करने के गुर आना कितना आवश्यक है इसको गर्मियों की छुट्टियों में राजधानी के बच्चों ने समझा। मौका था गोमती नगर स्थित सेंट्रल एकेडमी एल्डिको ग्रीन्स में आयोजित ग्रीष्मकालीन कराटे शिविर का। गुरुवार को इस शिविर का समापन हुआ।
सेंट्रल एकेडमी एल्डिको ग्रीन्स में ग्रीष्मकालीन कराटे शिविर का समापन
इसमें प्री प्राइमरी से कक्षा 8 तक के करीब 150 बच्चों ने कैंप में सीखे गुर का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मौजूद अभिभावक और अन्य दर्शक बच्चों का प्रदर्शन देखते ही रह गये। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटर मैम वीना पांडे ने किया।
प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 के 150 बच्चों ने सीखे कराटे के गुर
समारोह में विद्यालय के छात्रों द्वारा अनेक गतिविधियों को संचालित किया गया जिसमें योग से आरोग्य, कराटे, स्केटिंग, नृत्य, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, आर्ट, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, वैदिक मैथ ओर अबेकस प्रमुख हैं।
ये भी पढ़े : कराटे बेल्ट टेस्ट में 100 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाया कमाल
कराटे कोच सेंसेई धीरज कुमार, निम्मी तिवारी, स्केटिंग कोच आकाश और वैदिक मैथ मिस वीना पुरवार द्वारा छात्रों को प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य मिस मितुषी नेगी ने अपनी पूरी टीम और अभिभावकों के लिए साभार प्रकट किया।