लखनऊ। चौक स्टेडियम के जोया खान, शजर बानो, हुसैन मेहदी आगामी एसजीएफआई नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपना दम-खम दिखाने उतरेंगे।
चौक स्टेडियम के प्रशिक्षुओं ने हाल ही में बलिया में हुई 68वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चैंपियनशिप में 2 स्वर्ण, 2 रजत और एक कांस्य पदक जीते। इसमें जोया खान ने जूनियर बालिका अंडर- 63 किग्रा व शजर बानो ने जूनियर बालिका अंडर- 35 किग्रा में स्वर्ण पदक जीते।
प्रिया पांडेय ने जूनियर बालिका अंडर- 68 किग्रा व शाहीन बानो ने जूनियर बालिका अंडर-35 किग्रा में रजत एवं हर्ष गौर ने सब जूनियर बालक अंडर- 29 किग्रा में कांस्य पदक जीते। वहीं हुसैन मेहदी ने सीआईएससीई स्कूल नेशनल में में स्वर्ण जीतकर एसजीएफआई नेशनल का टिकट हासिल किया।
ये भी पढ़ें : सीआईएससीई नेशनल ताइक्वांडो में नॉकआउट वार से हुसैन मेहदी ने जीता स्वर्ण
बताते चले कि चौक स्टेडियम के अंडर-19 प्रशिक्षु मध्य प्रदेश में दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह में होने वाली एसजीएफआई नेशनल में हिस्सा लेंगे।
वहीं राज्य स्तरीय माध्यमिक ताइक्वांडो चैंपियनशिप की स्वर्ण विजेता जूनियर खिलाड़ी जोया खान और शजर 14 से 17 नवमबर तक मध्य प्रदेश में होने वाली एसजीएफआई नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
पदक विजेताओं को शिया पीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य, कॉलेज ताइक्वांडो प्रशिक्षक शहजाद हुसैन, चौक स्टेडियम ताइक्वांडो प्रशिक्षक विकास यादव ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।