लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय कैबिनेट द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर चल रही अम्ब्रेला योजना को अगले दो साल तक जारी रखने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल का निर्णय महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने की प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर लिखा कि 2021-22 से 2025-26 की अवधि के दौरान ‘महिलाओं की सुरक्षा’ पर अम्ब्रेला योजना को जारी रखने के लिए 1,179.72 करोड़ रुपए आवंटित करने का केंद्रीय मंत्रिमंडल का निर्णय सभी महिलाओं के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने हेतु हमारी सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है।
The Union Cabinet's decision to allocate ₹1,179.72 crore towards the continuation of the Umbrella Scheme on 'Safety of Women' during the period from 2021-22 to 2025-26 is a reflection of our government's unwavering commitment to creating a secure environment for all women.…
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) February 22, 2024
सीएम योगी ने ‘मातृशक्ति’ की सुरक्षा और गरिमा सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
हमारी ‘मातृशक्ति’ की सुरक्षा और गरिमा सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक धन्यवाद। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2021-22 से 2025-26 की अवधि के दौरान ‘महिलाओं की सुरक्षा’ पर अम्ब्रेला योजना जारी रखने के गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
इसमें 1179.72 करोड़ रुपए के कुल परियोजना परिव्यय में से कुल 885.49 करोड़ रुपए गृह मंत्रालय द्वारा अपने बजट से दिया जाएगा, जबकि 294.23 करोड़ रुपए निर्भया फंड से वित्त पोषित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : सीएम योगी ने गीडा को दी 1040 करोड़ रुपये की 20 परियोजनाओं की सौगात