लखनऊ। एनबीआरआई में 51वां शांति स्वरुप भटनागर मेमोरियल चतुर्थ जोनल फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले दिन दो मैच खेले गए। लामार्टिनियर पोलो ग्राउंड पर खेले जा रहे टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि व द्रोणाचार्य अवार्डी गौरव खन्ना ने किया। पहले दिन खेले गए मैच में सीएमईआरआई दुर्गापुर ने एनपीएल को 3-0 गोल हराया। दूसरे मैच में आईआईपी देहरादून ने सीबीआरआई रूड़की को 4-1 गोल से हराया।
51वां शांति स्वरुप भटनागर मेमोरियल चतुर्थ जोनल फुटबॉल
सीएसआईआर-एनबीआरआई, लखनऊ और सीएसआईआर-खेल संवर्धन बोर्ड, नई दिल्ली की ओर से आयोजित टूर्नामेंट के बारे में वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक व आयोजन सचिव डॉ. शरद श्रीवास्तव ने बताया किटूर्नामेंट में सीएसआईआर के चार प्रयोगशालाओं की फुटबॉल टीमें एनपीएल नई दिल्ली, आईआईपी देहरादून, सीएमईआरआई दुर्गापुर और सीबीआरआई रुड़की भाग ले रही हैं।
ये भी पढ़े : लखनऊ जिला अंडर-23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप 12 सितंबर को
सीएसआईआर-एनबीआरआई के निदेशक प्रो. एसके बारिक इस टूर्नामेंट ने आयोजन के लिए सीएसआईआर-स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड का आभार जताया। इस दौरान मुख्य वैज्ञानिक डॉ. पीए शिर्के ने धन्यवाद ज्ञापित किया।