लखनऊ। सीएमएस गोमतीनगर प्रथम ने द्वितीय गीता सिंह स्मारक इंटर स्कूल जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 145 अंकों के साथ विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वहीं क्लब/ अकादमी श्रेणी में लखनऊ ताइक्वांडो अकादमी 183 अंक के साथ पहले स्थान पर रही।
द्वितीय गीता सिंह स्मारक इंटर स्कूल जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप
लखनऊ जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ ताइक्वांडो अकादमी के द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में आयोजित चैंपियनशिप में सीएमएस गोमतीनगर प्रथम 145 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहा।
इस श्रेणी में इलाहाबाद पब्लिक स्कूल 106 अंक के साथ दूसरे व सेंट टेरेसा कॉलेज 90 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
क्लब/ अकादमी श्रेणी में लखनऊ ताइक्वांडो अकादमी 183 अंक के साथ पहले जबकि सनराइज ताइक्वांडो अकादमी 135 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। जुगरान ताइक्वांडो अकादमी को 107 अंक के साथ तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी रामू गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कुंवर ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन राजेश सिंह दयाल, टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय ताइक्वांडो टीम की कोच संध्या भारती व राष्ट्रीय ताइक्वांडो कोच सुजीत बघेल की भी गरिमामयी मौजूदगी रही।
कार्यक्रम का आकर्षण डैन ब्रो बाई मिस्टर ब्राउन की ओर से 100 किलो का केक रहा, जिसे विजेता खिलाड़ियों और अतिथियों ने मिलकर काटा।
समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन व लखनऊ जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव राजकुमार ने बताया कि
इस चैंपियनशिप में लखनऊ के 44 क्लब/स्कूल/अकादमी के 800 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर लखनऊ ताइक्वांडो संघ के कोषाध्यक्ष मोहित कुमार व अध्यक्ष आनंद मणि जुगरान, सहित अन्य मौजूद थे।
चैंपियनशिप में अरुण्य, प्रत्यक्ष, शिवांश राजपूत, चिन्मय सिंह, रूद्रवशी गिरि, सूर्यांशी, अजिका फैजल, रिद्धि गुप्ता, शिवान्या शुक्ला, ऋषिका मिश्रा, नायरा सिंह, ध्रुविका गुप्ता व अर्पिता मौर्या ने स्वर्णिम सफलता हासिल की।
ये भी पढ़ें : लखनऊ ने लहराया परचम, दूसरे दिन 5 स्वर्ण सहित लगाई पदकों की झड़ी