ब्रिबुक्स ने सीएमएस छात्रा जेहरा की किताब की प्रकाशित

0
86

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस की कक्षा-8 की छात्रा रमीज जेहरा द्वारा लिखित पुस्तक ‘द कर्स्ड स्पिरिट’ को देश के प्रख्यात साहित्यिक प्रकाशन ‘ब्रिबुक्स’ ने प्रकाशित किया है।

इस पुस्तक में रमीज ने प्रेरक कथाओं के माध्यम से ईश्वरीय सत्ता की सर्वोच्चता को स्थापित करते हुए बच्चों व किशोरों को सद्चिंतन व सद्विचारों के महत्व से अवगत कराया है एवं उन्हें सामाजिक विकास में योगदान हेतु प्रेरित किया है।
सीएमएस छात्रा के उत्कृष्ट लेखन हेतु ब्रिबुक्स प्रकाशन ने उसे ‘पब्लिश्ड ऑथर सार्टिफिकेट’ से नवाजा है।

सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. की इस होनहार लेखिका के उज्जवल भविष्य की कामना की है। रमीज जेहरा सृजनात्मक प्रतिभा की धनी छात्रा है जिसका साहित्य के क्षेत्र में विशेष लगाव है।

अल्प आयु में ही रमीज की यह उपलब्धि न केवल उसकी प्रतिभा और साहित्य के प्रति उसके समर्पण को उजागर करती है बल्कि अन्य छात्रों को भी साहित्य के क्षेत्र में उच्च सफलता हेतु प्रेरित करती है।

ये भी पढ़ें : डा. अम्बेडकर नेशनल मेरिट अवार्ड से सीएमएस छात्र आदर्श सम्मानित

सीएमएस की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने सिद्ध कर दिया कि युवा लेखकों की कलम में इतनी ताकत है कि वे अपने सृजनात्मक लेखन से समाज में रचनात्मक परिवर्तन लाने में सक्षम हैं।

सीएमएस अपने छात्रों को उनकी शैक्षिक रूचि के अनुसार विभिन्न विषयों में उचित मार्गदर्शन व प्रोत्साहन प्रदान करता है, जिसकी बदौलत सीएमएस छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं, ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here