सीएमएस छात्रों के ‘स्मृति मार्च’ में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक होंगे मुख्य अतिथि

0
115

लखनऊ: सिटी  मांटेसरी स्कूल के हजारों छात्र, शिक्षक व कार्यकर्ता कल 3 फरवरी, शनिवार को प्रातः 8.00 बजे से विशाल ‘स्मृति मार्च’ निकाल रहे हैं। सीएमएस छात्रों का यह विशाल मार्च गोमती नगर स्थित 1090 चौराहा से प्रारम्भ होकर लोहिया पार्क तक जायेगा।

प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक इस विशाल मार्च को झंडी दिखाकर 1090 चौराहे से रवाना करेंगे। सीएमएस छात्र व शिक्षक अपने आध्यात्मिक अभिभावक एवं सीएमएस संस्थापक स्व. जगदीश गाँधी के एकता, शान्ति, सद्भाव व सौहार्द के विचारों को जन-जन तक पहुचाने

एवं विश्व एकता व विश्व शान्ति स्थापना के उनके सपनों को साकार करने का संकल्प व्यक्त करने हेतु यह विशाल मार्च निकाल रहे हैं। सीएमएस छात्रों का यह विशाल मार्च जनमानस को समाज के नवनिर्माण हेतु डा. जगदीश गाँधी के विचारों से अवगत कराने के साथ ही विश्व एकता व विश्व शान्ति की मुहिम से योगदान हेतु प्रेरित करेगा।

ये भी पढ़ें : सीएम योगी से सीएमएस संस्थापिका डा. भारती गाँधी ने की शिष्टाचार भेंट

विगत 22 जनवरी 2024 को प्रख्यात शिक्षाविद् एवं समाजसेवी डा. जगदीश गाँधी पंचतत्व में विलीन हुए, जिन्हें राजकीय सम्मान के साथ समाधि प्रदान की गई

तथापि भारी संख्या में पक्ष-विपक्ष के जन-प्रतिनिधियों, मंत्रीगण, प्रख्यात साहित्यकार, पत्रकार, शिक्षाविद्, समाजसेवी, न्यायूमूर्ति, अधिवक्ता, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, सैन्य अधिकारी व अनेक गणमान्य नागरिकों ने डा. जगदीश गाँधी को श्रद्धान्जलि अर्पित की।

डा. जगदीश गाँधी का सम्पूर्ण जीवन विश्व के दो अरब से अधिक बच्चों के उज्जवल भविष्य को समर्पित रहा है। आपने विश्व एकता व विश्व शान्ति की स्थापना हेतु आजीवन अनवरत प्रयास किये एवं इस दिशा में अनेकों मील के पत्थर स्थापित किये।

वास्तव में, डा. जगदीश गाँधी का जीवन शिक्षा जगत के नवनिर्माण, भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास एवं विश्व के ढाई अरब बच्चों के सुरक्षित व सुखमय भविष्य की अनुपम मिसाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here