साई एनसीओई के खिलाड़ियों के लिए कंप्यूटर व अंग्रेजी की क्लासेज शुरू

0
132

लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ (साई लखनऊ) ने अपने नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई)के प्रशिक्षु खिलाड़ियों की पढ़ाई व उन्हें कंप्यूटर में दक्ष बनाने के लिए प्रारंभिक कक्षाएं गुरुवार से शुरू हुई।

इसके लिए साई लखनऊ ने लखनऊ के हेतु शिवानी पब्लिक स्कूल से एमओयू किया। प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक आत्म प्रकाश ने बताया कि एनसीओई के खिलाड़ियों को समय-समय पर अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना होता है।

इसके लिए अंग्रेजी विषय एवं कंप्यूटर का समुचित ज्ञान होना जरुरी है। इससे खिलाड़ी अपने खेल के साथ सामाजिक एवं देश दुनिया के बारे में जानकारी प्राप्त कर स्वयं के समग्र विकास में सहायक हो सकता है। इस कार्यक्रम की सभी खिलाड़ी सराहना कर रहे है और इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें : साई लखनऊ एनसीओई की 6 कुश्ती खिलाड़ी रोमानिया में लेंगी ट्रेनिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here