लखनऊ। लखनऊ पूर्व विधान सभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष टंडन ने बुधवार को विधान सभा क्षेत्र के सत्कार वाटिका, आदिल नगर, सेक्टर-7 विकास नगर, इंदिरा नगर, विश्वास खण्ड, निशातगंज में बैठक की एवं लवकुश नगर में पद यात्रा कर लोगों से जनसम्पर्क किया।
अलग-अलग स्थलों और कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं के जोश तथा क्षेत्रीय नागरिको के अपार स्नेह व समर्थन से अविभूत भाजपा नेता आशुतोष टण्डन ने कहा कि पहले कि सरकारो में माफिया और गुडें बनाये जाते थे और हमारे योगी जी की सरकार में डिफेंस कारिडोर बनाया जा रहा है।
बेटियाँ किसी भी समय कही भी बेफिक्र आवागमन कर सकती है। विधान सभा क्षेत्र में हमारे द्वारा किये गये कार्यो पर आपका उत्साह मोहर लगा रहा है। तो वही एक्सप्रेसवे हो या हर परिवार के आय दोगुनी करने के लक्ष्य की ओर मोदी और योगी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की हम सबकी सरकार तेज गति से कार्य कर रही है।
माँ गोमती के तट पर बसे वीर-वर श्री लक्ष्मण जी की इस पावन धरा के निवासी मेरे भाई बहनों की सेवा करने का मुझे आप सब द्वारा बराबर आर्शीवाद मिला यह मेरा सौभाग्य है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार भी साम्प्रदायिक विचार धारा वाले भ्रष्टाचारियों को आप खदेड़ कर भारतीय जनता पार्टी को रिकार्ड मतों से विजयी बनायेंगे।
आज के इन कार्यक्रमों में भाजपा प्रत्याशी आशुतोष टंडन के साथ नगर उपाध्यक्ष राकेश सिंह, पार्षद राकेश मिश्रा, हेमा सनवाल, हरिश्चन्द्र लोधी, मण्डल अध्यक्ष महिला पारूल सिंह, मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र वर्मा, योगेश चतुर्वेदी, महामंत्री सुमित खन्ना, संदीप पाठक आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
ये भी पढ़े : भाजपा को जिताकर डबल इंजन सरकार को देनी है स्पीड : आशुतोष टंडन
इसी क्रम में आज मैथीशरण गुप्त, विनीत खण्ड गोमती नगर, लिबर्टी पार्क के आस-पास सर्वोदय नगर, आयोध्या रोड, अकबर नगर, महानगर, विकास नगर सेक्टर 13, न्यू हैदराबाद पुलिस लाइन, मेंहदी टोला, पाण्डेय टोला, पीएण्डटी कालोनी, विवेकानन्दपुरी, इंदिरा नगर, गोमती नगर, निशातगंज सहित तमाम क्षेत्रों में पार्षद अरूण तिवारी, मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र राय, महामंत्री सुनील शंखधर, जीडी शुक्ला, अनूप बाजपेयी, सीमा चौरसिया, नीलम जोशी, रीना चौरसिया, अविनाश यादव, तनु खुल्वे, नमन शुक्ला, नरेन्द्र सिंह, कमलेश्वर सिंह, मणिकान्त शुक्ला सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में अलग-अलग टोलियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर भाजपा प्रत्याशी आशुतोष टंडन के समर्थन में कमल के फूल चुनाव निशान पर भारी संख्या में मतदान कर रिकार्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की।