लखनऊ। क्रिकेट को वैसे तो जेंटलमैन गेम कहा जाता है लेकिन सोमवार को राजधानी के रासबिहारी तिवारी स्टेडियम (डीएवी कॉलेज) के मैदान पर ऐसा वाक्या हुआ की खेल शर्मसार हो गया.
दरअसल यहाँ फूलमती-ओम प्रकाश सक्सेना स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में सेंट्रल क्लब और एकेडमी ऑफ पठान के बीच मैच खेला जा रहा था कि खेल के दौरान जरा सी बात पर ऐसा बवाल भड़का कि दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गये और फिर जमकर लात-घूसे ही नहीं स्टंप और बल्ले भी चले जिससे एक खिलाड़ी जीशान अली घायल हो गया.
सीएएल ने सेंट्रल क्लब और एकेडमी ऑफ पठान को किया निलम्बित
इस के बाद सभी नाका थाने पहुंचे तो खिलाड़ियों के परिजनों ने किसी तरह मामला को रफा दफा किया गया. हालांकि लड़ाई-झगड़े और अभद्र भाषा के चलते हुए विवाद की जानकारी जब क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ लखनऊ (सीएएल) को हुई तो संघ (सीएएल) के संज्ञान में आया
तो तुरन्त ही क्रिकेट संघ ने दोनों क्लबों को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक निलम्बित कर दिया और किसी भी प्रतियोगिता में दोनों ही क्लबों के खिलाड़ियों के खेलने पर बैन लगा दिया. इस मामले में सीएल सचिव केएम खान ने जानकारी दी कि ऐसी घटना भविष्य में फिर न हो इस पर कड़ा फैसला संघ के अध्यक्ष की मौजूदगी में होगा.
किसी भी प्रतियोगिता में दोनों ही क्लबों के खिलाड़ियों के खेलने पर लगा बैन
इस मामले में जानकारी के अनुसार सेंट्रल क्लब मैच हार रहा था और उसके खिलाड़ियों ने जीत की दहलीज पर खड़े एकेडमी ऑफ पठान के बल्लेबाज जीशान अली को जमकर पीट दिया. इससे उसका शरीर नीला पड़ गया और गर्दन के पीछे जूते के कील के घाव हो गए. इस मामले में थाने में दोनों पक्षों में समझौता हो गया.
जानकारी के अनुसार सेंट्रल क्लब की पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 रन पर सिमट गई. जवाब में एकेडमी ऑफ पठान आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी और टीम ने पठान ने दो विकेट पर 60 रन बना लिए थे. इसी समय फील्डिंग कर रहे सेंट्रल क्लब के खिलाड़ी बल्लेबाजों को अपशब्द कहने लगे,
ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के मोहम्मद तौहीद बने भारतीय महिला हैंडबॉल टीम के कोच
इस पर बल्लेबाज जीशान अली ने उन्हें समझाया, फिर भी वे नहीं माने, इस पर बल्लेबाज और एक खिलाड़ी में बहस होने लगी. फिर फील्डर भी स्टम्प, कील वाले जूते लेकर जीशान अली पर टूट पड़े. इस पर एकेडमी ऑफ पठान के खिलाड़ियों ने मैदान पर पहुंचकर जीशान को छुड़ाया.
डीएवी मैदान पर फूलमती सक्सेना मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में आपस में भिड़े खिलाड़ी…क्रिकेट अकादमी ऑफ पठान और सेंट्रल क्रिकेट क्लब के मुकाबले में जमकर हुई मारपीट…@UPCACricket@BCCI pic.twitter.com/gqm9TUdTBK
— syed mohammad abbas (@syedmohammadab1) February 6, 2023
हालांकि बुरी तरह घायल जीशान को साथी खिलाड़ी पास के एक अस्पताल में ले गए, जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ.इस मामले में थाने पर समझौते के दौरान जीशान के पिता हॉकी खिलाड़ी सैयद मजहर अली भी पहुंच गए थे. समझौते के तहत सेंट्रल क्लब के खिलाड़ी जीशान के इलाज का पूरा खर्च उठाएंगे.
वही आज की घटना के बाद खिलाड़ियों और उनके परिजनों में खौफ है और राजधानी के तमाम क्रिकेटर ने इस घटना पर काफी रोष जताया और खिलाड़ियों और क्लबों पर सख्त काररवाई की मांग की है ताकि फिर ऐसा न हो.
दूसरी ओर राहुल सक्सेना के स्व. माता-पिता के नाम से हो रहीस प्रतियोगिता में हुई इस घटना के बाद राहुल सक्सेना ने भी सीएएल के अध्यक्ष नवनीत सहगल और सचिव के एम खान से आरोपी खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग की है.
बताते चले कि इससे पहले भी वर्ष 2000 के पहले भी डीएवी कालेज में मैच के दौरान झगड़ा होने के बाद खिलाड़ी को मेडिकल कालेज में भर्ती कराना पड़ा था.