लखनऊ में सीएसडी सहारा जूनियर जंक्शन की शुरुआत, मिलेंगी ये सुविधाएं

0
249

लखनऊ : लखनऊ में कैम्ब्रिज करिक्यूलम (कैम्ब्रिज पाठ्यक्रम), यूके का अनुसरण करने वाले एक अंतर्राष्ट्रीय स्कूल सीएसडी सहारा ग्लोबल एकेडमी ने यूपी के प्रथम कैम्ब्रिज अर्ली इयर्स सेंटर, ‘सीएसडी सहारा जूनियर जंक्शन’का शुभारम्भ किया।

इसका उद्घाटन बेबी सुरवरा व बेबी ग्रिशा के द्वारा चेतन विहार, सेक्टर-सी, अलीगंज, लखनऊ में श्रीमती स्वप्ना रॉय, सहारा इंडिया परिवार, श्रीमती रेनू प्रकाश व सीएसडी सहारा ग्लोबल एकेडमी की फाउंडिंग डायरेक्टर व सहारा इंडिया परिवार की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीमती कुमकुम रॉय चौधरी तथा अनिल विक्रम सिंह-सीनियर एडवाइज़र सहारा इंडिया परिवार व हेड-सहारा हॉस्पिटल की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर श्रीमती प्रियंका सरकार, श्रीमती पुखराज नियोगी व श्रीमती शिवांका चन्दा ने भी शिरकत की। यहां 2022-2023 के एकेडमिक सत्र में दाखिले की शुरुआत हो चुकी है। सीएसडी सहारा जूनियर जंक्शन का पाठ्यक्रम सुनने, बोलने, पढ़ने व लिखने के हर पक्ष को पूरी तरह एकसार करते हुए विकसित व सशक्त करने के अनुरूप डिजाइन किया गया है।

सीएसडी. सहारा जूनियर जंक्शन कैम्ब्रिज करिक्यूलम आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था है जहां कैम्ब्रिज प्रशिक्षित अध्यापक हैं व जहां ऑनलाइन शिक्षण व समावेशी सीख की सुविधा है।

इस अवसर पर श्रीमती कुमकुम रॉय चौधरी, फाउंडिंग डायरेक्टर, सीएसडी सहारा ग्लोबल एकेडमी तथा एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, सहारा इंडिया परिवार ने कहा कि सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा जी के मार्गदर्शन में हमने सदैव अपने समाज में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के महत्व पर ज़ोर दिया है।

ये भी पढ़े : सहारा हॉस्पिटल में एस्थेटिक व लेज़र ट्रीटमेंट क्लीनिक – सहारा कॉस्मो शुरू

विगत् 3 वर्षों से हम सफलतापूर्वक सी.एस.डी. सहारा ग्लोबल एकेडमी चला रहे हैं। उसी क्रम में आज हम सी.एस.डी. सहारा जूनियर जंक्शन’का शुभारम्भ कर रहे हैं। यहां छात्र अपनी सफलता की गाथाएं लिखने के लिए एक मजबूत आधार पा सकेंगे।

यहां उन्हें समस्याओं को सुलझाने के गुणों से युक्त त्वरित शिक्षा, क्रिटिकल सोच, शिक्षा से परे भी स्किल्स सीखने का मौक़ा, टीम स्पिरिट पर ज़ोर और मिलकर काम करने के महत्व की समझ मिलेगी। नियमित शिक्षा के साथसाथ यहां स्वास्थ्य, स्वच्छता व सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान होगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here