केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत की पहली ‘मेंटल हेल्थ एम्बेसडर’ के रूप में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को चुना है। यह एक बड़ा कदम है, जो मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समाज में जागरुकता फैलाने और इस मुद्दे को सार्वजनिक स्वास्थ्य का अहम हिस्सा बनाने की दिशा में अहम बताया जा रहा है।
दीपिका के मेंटल हेल्थ एंबेसडर बनाए जाने पर पति रणवीर सिंह ने रिएक्शन देते हुए कमेंट सेक्शन में दिल का इमोटिकॉन बनाते हुए लिखा, मुझे आप पर बहुत गर्व है.

एक्टर और ‘द लीव लव लाफ’ फाउंडेशन की फाउंडर दीपिका पादुकोण को केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा देश की पहली ‘मानसिक स्वास्थ्य एम्बेसडर’ चुना गया है। यह कदम मंत्रालय द्वारा देश में मेंटल हेल्थ के लिए और ज्यादा सही माहौल बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।
इस मौके पर जेपी नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, ने कहा, ‘दीपिका पादुकोण के साथ यह पार्टनरशिप भारत में मेंटल हेल्थ के मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने, इन विषयों पर आम चर्चा को बढ़ावा देने और मेंटल हेल्थ को पब्लिक हेल्थ का एक अहम हिस्सा बताने में मदद करेगी।’
दीपिका ने इस बाते में कहा ‘मुझे केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के लिए पहली बार मानसिक स्वास्थ्य एम्बेसडर बनने का बहुत बड़ा सम्मान मिला है।

दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, भारत ने मेंटल हेल्थ की देखभाल को प्राथमिकता दी है। मैं मंत्रालय के साथ मिलकर इस काम को आगे बढ़ाने और हमारे देश के मेंटल हेल्थ को मजबूत करने के लिए तैयार हूं।’
अपने नए रोल में, दीपिका मंत्रालय के साथ मिलकर यह काम करेंगी
- मेंटल हेल्थ के बारे में जागरुकता बढ़ाना और इसके साथ जुड़ी गलत धारणाओं को दूर करना।
- लोगों को मदद लेने और रोकथाम के उपाय अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना।
- टेली-MANAS (Tele-Mental Health Assistance and Networking Across States) और दूसरे सरकार द्वारा लागू किए गए मेंटल हेल्थ संसाधनों को बढ़ावा देना।
साथ ही वह केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर यह काम करेंगी कि हर किसी को मेंटल हेल्थ की मदद और सुविधा आसानी से मिल सके।
यह नियुक्ति तब हुई है जब दीपिका की मदद करने वाली संस्था, ‘द लीव लव लाफ’ फाउंडेशन, 10 साल का सफर पूरा कर चुकी है और इस दौरान उसने लोगों की मदद की है।
On the occasion of World Mental Health Day 2025, Union Health Minister Shri @JPNadda Launches New Initiatives for the Tele MANAS App
Launches enhanced Tele MANAS App featuring Multi-lingual UI for enhanced accessibility, Chatbot feature for users to engage with… pic.twitter.com/Hg31PLW9AG
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) October 10, 2025
पिछले दस सालों में, ‘लिव लव लाफ’ ने अपने मुख्य रूरल कम्युनिटी मेंटल हेल्थ प्रोग्राम के जरिए 8 राज्यों के 15 जिलों में 21,931 से ज्यादा मानसिक रोगियों और उनके देखभाल करने वालों की मदद की है।
LLL ने देशभर में नई और अहम जागरूकता मुहिमें भी चलाई हैं, जैसे ‘दोबारा पूछो’ और #NotAshamed के साथ ही टीनेज स्टूडेंट्स के लिए You Are Not Alone और सामान्य डॉक्टरों के लिए ‘डॉक्टर्स प्रोग्राम’ भी चलाए हैं। हाल ही में LLL ने कंपनियों के लिए मेंटल हेल्थ और वेल बीइंग प्रोग्राम भी शुरू किया है।
ये भी पढ़े : मेल स्टार्स 8 घंटे ही काम करते हैं, बॉलीवुड में असमानता पर बोली दीपिका