केडी सिंह बाबू स्टेडियम में उत्साह का केंद्र, सांसद खेल महाकुंभ 19 अप्रैल से

0
78

लखनऊ। लखनऊ में खेल प्रतिभाओं को नया मंच देने और युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ‘सांसद खेल महाकुंभ’ का आयोजन किया जा रहा है।

यह भव्य आयोजन लखनऊ के सांसद एवं देश के केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा से संभव हो रहा है। आगामी 19 अप्रैल की सुबह इसका शुभारंभ के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम में होगा, जिसमें करीब 25,000 युवा, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी शामिल होने की संभावना है।

खिलाड़ियों का महासंगम: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे भव्य शुभारंभ

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने पार्टी कार्यालय (केसरबाग) में आयोजित प्रेस वार्ता में इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की। इस अवसर पर एमएलसी मुकेश शर्मा, अंजनी श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी प्रवीण नगर, उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल तथा युवा मोर्चा अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।

25,000 युवाओं की भागीदारी के साथ लखनऊ में खेलों का पर्व

आनंद द्विवेदी ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में लखनऊ में निरंतर विकास हो रहा है – स्वास्थ्य मेला, रोजगार मेला, ओपन जिम आदि योजनाएं इसी कड़ी का हिस्सा हैं। अब खेल संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए यह सांसद खेल महाकुंभ युवाओं को खेलों की दिशा में प्रेरित करेगा।

ये भी पढ़ें : राज्य ताइक्वांडो में एलपीएस आनंद नगर शाखा ने जीते 2 स्वर्ण सहित 6 पदक

आयोजन की खास बातें:
  • प्रतियोगिताएं जूनियर (कक्षा 9-12) और सीनियर (इंटरमीडिएट से ऊपर के छात्र) श्रेणियों में आयोजित होंगी।
  • प्रतिभागी खेल: एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो
  • उद्घाटन समारोह में कलारीपयट्टू, योगासन व मलखंब जैसे स्वदेशी खेलों का प्रदर्शन किया जाएगा।
  • 8 जोन में चल रही प्रतिस्पर्धाओं से चुने गए विजेता खिलाड़ी के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
  • चयन प्रक्रिया की निगरानी जिला विद्यालय निरीक्षक और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है।

सम्मान और पुरस्कार:

  • रक्षा मंत्री उद्घाटन कार्यक्रम में लखनऊ मंडल के 10 ओलंपियन व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, 5 कोच, और 5 खेल कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे।
  • सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट और प्रमाण पत्र, जबकि विजेताओं को नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
  • उद्घाटन समारोह में PAC बैंड के साथ 2,500 खिलाड़ी मार्च पास्ट में हिस्सा लेंगे, जो आयोजन को भव्यता प्रदान करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here