रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने छुहिया पुरवा में ग्रामीण लोगों से चौपाल में किया संवाद

0
334

लखनऊ। केंद्रीय रक्षामंत्री एवं लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह के शनिवार शाम को लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, पूर्व मंत्री एवं विधायक आशुतोष टंडन, एमएलसी डॉक्टर महेंद्र सिंह,महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, महापौर संयुक्ता भाटिया,पूर्व मंत्री स्वाति सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, विधायक योगेश शुक्ला, सुरेश चंद्र तिवारी, विद्यासागर गुप्ता चेयरमैन प्राविधिक शिक्षा उत्तर प्रदेश, महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, पुष्कर शुक्ला, ओ पी श्रीवास्तव, वीरेंद्र तिवारी द्वारा रक्षा मंत्री जी का स्वागत किया गया एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि एयरपोर्ट पर सभी से भेंट के उपरांत रक्षा मंत्री वहां से सीधे छुहिया पूर्वा जानकी पुरम पहुंचे जहां बड़ी संख्या में उपस्थित गांव के लोगों के साथ संवाद किया और क्षेत्र में हुए विकास कार्यों और प्रस्तावित योजनाओं के संबंध में चर्चा की।

राजनाथ सिंह ने कहा कि नवरात्र के अवसर पर मैं सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। और आप सब के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जो आप के विधायक रहे हैं कितना शानदार काम उन्होंने किया है मैं समझता हूं उसके प्रमाण की कोई जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़े : सनातन संस्कृति को बचाये रखने के लिये हिन्दू समाज का एकजुट होना जरूरी

18000 में लगभग 16000 मत देकर आप लोगों ने यह जाहिर कर दिया है कि डॉक्टर नीरज बोरा जी ने इतना अच्छा काम क्षेत्र में किया है, और मैं जानता हूं डॉक्टर नीरज बोरा का यह स्वभाव है लोगों से मिलते-जुलते रहना लोगों की समस्याओं का समाधान करना इनकी प्रकृति में है।

मैं होली की भी आप सबको हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आप लोगों ने उत्तर प्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई है और लगभग 37 ,38 वर्षों बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि जिसकी पहले सरकार रही है दोबारा भी लगातार सरकार बनी है।

यह प्रदेश की जनता के आशीर्वाद के परिणाम स्वरुप ही संभव हो पाया है। योगी जी के नेतृत्व में 2017 से लेकर अब तक हमारी सरकार ने जो काम किया है जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप किया है और यह मैं कह सकता हूं जनता की कसौटी पर वह पूरी तरह से खरे उतरे है।

इसलिए आप सब ने भारतीय जनता पार्टी को इतना बड़ा समर्थन दिया है हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी  इतने लोकप्रिय हैं कि हमारे देश का बच्चा-बच्चा भी उनका नाम जानता है। देश के गरीबों के लिए मध्यमवर्गीय लोगों के लिए मोदी जी के नेतृत्व में बहुत बड़े-बड़े काम हुए हैं।

कोरोना कॉल जब से प्रारंभ हुआ है तब से लगातार डबल राशन घरों में दिया गया है। जनता पार्टी की सरकार जनता के प्रति बहुत संवेदनशील है। लोगों को गैस सिलेंडर मिले हैं आवास मिले हैं अन्य भी बहुत सारी सुविधाएं आम जनमानस को मिली है। इस बार के चुनाव में आपने ऐसी होली खेली कि पूरा उत्तर प्रदेश केसरिया रंग में रंग दिया है।

ऐसा लग रहा था कि पिचकारी से जो रंग निकल रहा है वह केसरिया है। राजनाथ ने कहा कि मैं यहां चौपाल कार्यक्रम में आप लोगों से चर्चा करने आया हूं। उपस्थित  ने अटल चौराहे से लेकर भुइयां देवी मंदिर तक रोड के निर्माण आग्रह किया।

विधायक डॉक्टर नीरज बोरा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अंग वस्त्र और भगवान शिव की प्रतिमा का स्मृति चिन्ह भेंट किया और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा व महापौर संयुक्ता भाटिया को पुष्पगुच्छ व अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।

क्षेत्रवासियों द्वारा क्षेत्र में जलापूर्ति बढ़ाने की मांग पर विधायक बोरा जी ने बताया कि रक्षा मंत्री जी पहले से सोच रखे और कर रहे हैं आपको मालूम होगा बहुत दूरगामी दूरगामी निर्णय लेते हैं। रक्षा मंत्री जी ने कुर्सी रोड पर एक नए वाटर वर्क्स की स्थापना की कल्पना करके वह जमीन जिलाधिकारी महोदय से जल निगम को आवंटित करा दी है।

शारदा नहर से पानी उस वाटर वर्क्स में आएगा जिससे वहां से सप्लाई पूरे जानकीपुरम के क्षेत्र में यदि जयशंकर पुरवा इंदिरा नगर विकास नगर अलीगंज के क्षेत्र में वहां से जलापूर्ति होगी उस पर प्रस्ताव पर कार्य हो रहा है। अन्य जानकारी देते हुए बताया कि अंडर पास एनएसयूआई का फंक्शन करा दिया है और वह अंडरपास शीघ्र बन जाएगा।

यानि जो आवागमन की दिक्कत है वह भी समाप्त हो जाएगी। मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि चौपाल कार्यक्रम में क्षेत्रीय वरिष्ठ नागरिक रामसेवक कश्यप, श्री कृष्ण भगवान दास, शिव कुमारी, महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, रामअवतार कनौजिया, मंडल अध्यक्ष राकेश पांडे, क्षेत्रीय पार्षद राखी मिश्रा, दीपक मिश्रा और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here