ग्रामीण स्टेडियम निर्माण में देरी बर्दाश्त नहीं, लग सकती है पेनाल्टी

0
39

लखनऊ। युवा कल्याण एवं खेल राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के सभागार में ग्रामीण स्टेडियम निर्माण एवं अनुरक्षण के संबंध में बैठक हुई। बैठक में निर्माण कार्यों की प्रगति तथा बजट आवंटन के सापेक्ष कार्यपूर्ति के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा हुई।

गिरीश चन्द्र यादव ने विभिन्न जनपदों में निर्माणाधीन ग्रामीण स्टेडियमों की प्रगति, निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं निर्माण हेतु निर्धारित अन्तिम समय-सीमा के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए कि निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत निर्माण कार्यों को पूर्ण कर लिया जाए।

खेल मंत्री ने की ग्रामीण स्टेडियम निर्माण एवं अनुरक्षण की समीक्षा

यदि निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत पूर्ण नहीं होते हैं, तो सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि के उपरान्त कार्य पूर्ण न कराने वाली कार्यदायी संस्थाओं के उपर पेनाल्टी लगाई जाये। सभी जनपदीय अधिकारी समय-सीमा के अन्तर्गत निमार्ण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

यादव ने कहा कि जनपदों मे तैनात अधिकारी उनके जनपद में जहां-जहां कार्य चल रहे है वहां प्रत्येक सप्ताह स्थलीय निरीक्षण करें। इसके बावजूद यदि पुनरीक्षित कार्य का प्रस्ताव प्राप्त होता है, तो कार्यदायी संस्थाओं के साथ-साथ अधिकारियों की भी जवाबदेही तय की जायेगी।

ये भी पढ़ें : खेल अवस्थापनाओं के निर्माण में सख्ती: समय सीमा और गुणवत्ता पर विशेष जोर

ये भी पढ़ें : पांच ज़िलों में अत्याधुनिक जिम का वर्चुअली उद्घाटन, खेल मंत्री ने की विभागीय समीक्षा

उन्होंने कहा कि कार्य पूर्ण होने पर जिलाधिकारी की संस्तुति के पश्चात ही कार्यदायी संस्थाओं को भूगतान किया जाये। यह भी कहा कि जो संस्थाएं समय से कार्य नहीं पूर्ण कर पा रही उन्हें भविष्य में विभाग की तरफ से कोई कार्य आवंटित नहीं किया जायेगा।

बैठक के दौरान प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण मनीष चौहान, सचिव खेल एवं युवा कल्याण सुहास एलवाई, महानिदेशक युवा कल्याण चैत्रा वी.,

महानिदेशालय के समस्त उप निदेशक, मण्डलीय उप निदेशक, विभिन्न जनपदों के जिला युवा कल्याण अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर/प्रतिनिधि इत्यादि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here