वीएफएक्स वर्क में देरी, अब 2026 में आएगी आलिया- शरवरी अभिनीत अल्फा

0
123
@taran_adarsh

यशराज फिल्म्स के तहत आलिया भट्ट और शरवरी वाघ अभिनीत फिल्म अल्फा का निर्माण किया जा रहा है। ये एक स्पाई थ्रिलर मूवी है। आने वाले क्रिसमस पर अल्फा को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था।

लेकिन अब मेकर्स की तरफ से इसकी रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया है और अल्फा की रिलीज को आगे बढ़ाया। 2024 में आलिया भट्ट फिल्म जिगरा में नजर आई थीं। इसके बाद से हर कोई एक्ट्रेस की अपकमिंग मूवी अल्फा की रिलीज का इंतजार कर रहा है, जो अब और अधिक बढ़ने वाला है।

आधिकारिक जानकारी के आधार पर यश राज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित एक्शन एंटरटेनर ‘अल्फा’, जिसे आलिया भट्ट हेडलाइन कर रही हैं, अब 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

प्रोडक्शन हाउस की पुष्टि के अनुसार, फिल्म के वीएफएक्स वर्क की वजह से इसकी रिलीज डेट में फेरबदल किया गया है। ताकि ‘अल्फा’ को अपने बेहतरीन विज़ुअल रूप में दर्शकों के सामने पेश किया जा सके।

वाईआरएफ के एक प्रवक्ता ने बताया,“अल्फा हमारे लिए बेहद खास फिल्म है और हम इसे सबसे अलग सिनेमाई अंदाज में दर्शकों के सामने पेश करना चाहते हैं।

हमें एहसास हुआ कि वीएफएक्स में पहले अनुमान से अधिक समय लगेगा। हम कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते और अल्फा को एक ऐसी थिएट्रिकल एक्सपीरियंस बनाना चाहते हैं जिसे लोग याद रखें। इसलिए अब फिल्म 17 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी।”

अल्फा में आलिया का एक बिल्कुल नया एक्शन अवतार देखने को मिलेगा और यह उनकी वाईआरएफ के साथ पहली फिल्म है।

यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पहली पूरी तरह महिला-नेतृत्व वाली एक्शन फिल्म है, जिसमें आलिया और शरवरी स्क्रीन पर वह सब करने जा रही हैं जो दर्शकों ने किसी अभिनेत्री को पहले कभी करते नहीं देखा होगा।

अल्फा में आलिया और शरवरी के अलावा अनिल कपूर और बॉबी देओल भी अहम भूमिकाओं में हैं। अल्फा वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है।

ये भी पढ़े : अब कॉकटेल 2 का शूट दिल्ली में, प्रदूषण को लेकर होंगे खास इंतजाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here