हिन्दू महासभा प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को सुरक्षा की मांग, सौंपा ज्ञापन

0
378

लखनऊ । अखिल भारत हिन्दू महासभा, जिला एवं महानगर लखनऊ इकाई ने आज यहां उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ऋषि कुमार त्रिवेदी को तत्काल सुरक्षा दिलाये जाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।

इससे पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जिला मुख्यालय पहुंचे तो वहां पहले से ही मौजूद पुलिस प्रशासन ने रोक लिया और वही पर ज्ञापन ले लिया।

दिये गये प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सम्बोधित ज्ञापन में कहा गया है कि बीते दिनों हिन्दू महासभा के प्रदेष अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को सर तन से जुदा करने की धमकी के बाद प्रदेश सरकार और प्रशासन ने उनकी सुरक्षा को लेकर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

ये भी पढ़े : हिन्दू महासभा प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को धमकी के बाद सुरक्षा की मांग

हालंकि सुरक्षा में लापरवाही बरतने के कारण बीते कुछ वर्षों में हिन्दूवादी नेताओं की हत्यायें की जा चुकी है। जिनमें हिन्दू महासभा के प्रदेश कार्यालय में हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े सनसनीखेज हत्या भी शामिल है।

हिन्दू महासभा जिला लखनऊ के नेतृत्व में ज्ञापन देने वालों में पार्टी के प्रमुख लोगों सिद्धार्थ दुबे, प्रदेश महामंत्री, सुनील सिंह, प्रदेश प्रचार मंत्री, प्रदीप जायसवाल, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष, भास्कर यादव, महानगर अध्यक्ष लखनऊ सहित मनोज कुमार रावत, मीना, रोहित गोस्वामी, चन्द्रमौर्य शुक्ल, पप्पू सिंह मण्डल अध्यक्ष, पीयूष सिंह, राजेश यादव व कुमुदलेखा सिंह आदि लोग शामिल थे।

जिला अध्यक्ष नीरज शुक्ल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नाम सम्बोधित ज्ञापन को ज्ञापन सौंपने के बाद कहा कि यदि प्रदेश सरकार ने अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को सुरक्षा देने में कोताही बरती तो पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने के लिये बाध्य होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here