एकेटीयू जानकीपुरम विस्तार से लविवि (ओल्ड कैम्पस) तक मेट्रो चलाने की माँग

0
254

लखनऊ। लखनऊ जनविकास महासभा ने उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर सीतापुर रोड स्थित डॉ अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से लखनऊ विवि के बीच मेट्रो षुरू किये जाने की मांग की है। पत्र को संज्ञान में लेते हुये मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव आवास से स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगी है।

लखनऊ जनविकास महासभा के भेजे गये पत्र को मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

आज यहां जानकीपुरम विस्तार सेक्टर-छह में महासभा के अध्यक्ष एस.के. बाजपेई की अध्यक्षता में हुयी लखनऊ जनविकास महासभा की बैठक में मेट्रो सेवा षुरू किये जाने की मांग संबंधी कार्यवाही को लेकर चर्चा की गयी।

बैठक में डॉ अगम दयाल संरक्षक, अरविन्द नाथ मिश्रा संरक्षक, पंकज कुमार संयोजक, एस.के. तिवारी उपाध्यक्ष, राम तिवारी महामंत्री, अजय यादव मंत्री, राजीव गुप्ता कोषाध्यक्ष सहित कई लोग मौजूद थे।

बैठक में महासभा के अध्यक्ष एस.के. बाजपेई ने बताया कि जानकीपुरम विस्तार योजना भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की महत्वाकांक्षी योजना है

जहां वर्तमान में लाखों निवासी रह रहे हैं और साथ ही सीडीआरआई, डॉ अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय न्यू कैम्पस, आईआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे प्रतिष्ठान भी स्थित है।

जहां पर हजारों छात्रों का प्रतिदिन आवागमन होने के साथ यहां रहने वाले निवासियों को बस, ट्रेन, हवाई जहाज पकड़ने के लिए तथा अधिकतम लोगों को अपने नौकरी एवं व्यवसाय के लिए हजरतगंज, चारबाग, आलमबाग, अमौसी एयरपोर्ट इत्यादि स्थानों के लिए जाना होता है परंतु अभी तक कोई भी यातायात साधन जानकीपुरम विस्तार से इन स्थानों के लिए उपलब्ध नहीं है।

जिसको देखते हुये लखनऊ जनविकास महासभा एक मेट्रो रूट डॉ अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी एवं सीडीआरआई के मध्य से लखनऊ विश्वविद्यालय ओल्ड कैंपस तक षुरू करने की अत्यन्त आवष्यकता है।

जिससे डॉ अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी से गोल चौराहा भवानी बाजार, चंद्रिका टावर, विश्वविद्यालय मुख्य गेट द्वितीय कैम्पस, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, सेक्टर क्यू चौराहा, पुरनिया चौराहा, कपूरथला, निराला नगर एवं विश्वविद्यालय ओल्ड कैम्पस के छात्रों और नागरिकों राहत मिलेगी।

बैठक में महासभा के अध्यक्ष एस.के. बाजपेई ने कहा कि उपरोक्त रूट पर मेट्रो चलवाने से न केवल जानकीपुरम विस्तार जानकीपुरम अलीगंज निराला नगर सीतापुर रोड के लाखों निवासियों का यातायात सुगम होगा बल्कि मेट्रो की कनेक्टिविटी जानकीपुरम विस्तार से सीधे एयरपोर्ट तक कनेक्ट होने से मेट्रो को भी आर्थिक रूप से व्यापक लाभ होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें : सौ से अधिक निर्धन कन्याओं ने थामा जीवनसाथी का हाथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here