श्री कोतवालेश्वर महादेव की नगर भ्रमण यात्रा में उमड़े श्रद्धालु

0
51

लखनऊ। चौक कोतवाली स्थित कोतवालेश्वर मंदिर से कोतवालेश्वर महादेव चांदी की पालकी में नगर भ्रमण यात्रा पर निकलें। कोतवालेश्वर महादेव मंदिर से कोतवालेश्वर बाबा को चांदी पालकी में बैठाया गया। उसके पश्चयत बाबा की आरती व गॉड ऑफ ऑनर प्रशासन द्वारा दिया गया।

प्रशासन से आये होम गार्ड बैण्ड बजा कर बाबा को प्रस्थान कराया। नगर भ्रमण यात्रा कोतवालेश्वर महादेव मंदिर से कोनेश्वर और चरक चौराहा होते हुए बैंड बाजे के साथ मंदिर में पुन: वापसी आने पर भव्य आतिशबाजी की गयी।

नगर भ्रमण यात्रा करते हुए कोतवालेश्वर महादेव ने नगर का हाल-चाल जाना। इस नगर भ्रमण में काफी सांख्य में भक्तगण उपस्थित रहे। नगर भ्रमण यात्रा में महाराष्ट्र से आए रंगोली कलाकार ने रंगोली बनाई गयी, प्रशासनिक घोड़े, लिल्ली घोड़ी, हाथी, ऊंट 10 रिक्शे पर विभिन्न मूर्ति वाली झांकियां निकाली गई।

डीजे इलु मस्ताना झांकी, ब्रास बैंड, 6 बगियां, डमरू ग्रुप, बनारस की झांकी, झंकार बैंड, शंकर जी की 11 फिट मूर्ति, पीले वस्त्रों में महिलाएं झांझ बजाती व भक्ती गीत गायी हुई यात्रा में शामिल हुई। ऑक्सीजन गैस से फूलों की वर्षा यात्रा में जगह-जगह की गयी।

महंत विशाल गौंड़ ने बताया कि यात्रा में उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्या, अपर्णा यादव (समाज सेविका भाजपा), नीरज सिंह आदि नेता मंत्री शामिल रहे।

यात्रा में अयोध्या राम मंदिर के पुजारी भी शामिल रहे। इस अवसर पर कोतवालेश्वर ट्रस्ट के अजय अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, आनंद रस्तोगी, अजय खन्ना, संदीप अग्रवाल, अंकुर दीक्षित, पंकज अग्रवाल, अवध अग्रवाल, आशीष मिश्रा, डॉ राज कुमार वर्मा, अनुराग मिश्रा, निखिल अग्रवाल, आचार्य राजेश शुक्ला, नीरज अवस्थी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहें।

ये भी पढ़ें : कर्म को धर्म बनाना है, तो कर्म में परमात्मा को मध्य में रखो: किरीट भाई जी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here