दिलजीत दोसांझ ने किया ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग खत्म होने का ऐलान, देखें वीडियो

0
63
साभार : गूगल

1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर का सीक्वल बॉर्डर 2 इन दिनों में चर्चा है। फैंस को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है। फैंस के इस इंतजार के बीच बॉर्डर 2 का शूट खत्म हो चुका है।

फिल्म में नजर आने वाले दिलजीत दोसांझ ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को दी। दिलजीत ने सेट से एक वीडियो शेयर किया है जहां वो क्रू और एक्टर्स को लड्डू खिलाते नजर आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/reel/DMjmGA5I6xx/

दिलजीत ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें दिलजीत फिल्म के शूट खत्म होने का जश्न मना रहे हैं। वो वरुण धवन, अहान शेट्टी समेत क्रू के बाकी लोगों को लड्डू खिलाते नजर आ रहे हैं। वरुण छोटे-छोटे बच्चों को भी लड्डू खिलाते नजर आ रहे हैं।

दिलजीत दोसांझ ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- बॉर्डर 2 का शूट खत्म हुआ। शहीद निर्मल जीत सिंह सेखों का किरदार निभाने का मौका मिला। इसी के साथ दिलजीत ने दो हाथ जोड़ने वाले इमोजी बनाए।

दिलजीत के इस पोस्ट पर बहुत से फैंस ने खुशी जताई है। लोग दिलजीत की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- दिल जीत लिया भाई आपने। एक दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- बॉर्डर 2 का बेसब्री से इंतजार है। बहुत से यूजर्स ने हार्ट इमोजी बनाकर वीडियो पर रिएक्ट किया।

बॉर्डर 2 की बात करें तो इस फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ के अलावा सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल 23 जनवरी को रिलीज होगी।

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के सेट से एक नया अपडेट साझा करते हुए बताया कि ग्लोबल स्टार दिलजीत दोसांझ ने फिल्म की अपनी शूटिंग खत्म कर ली है। उन्होंने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक बीटीएस (बिहाइंड द सीन्स) वीडियो साझा किया।

https://www.instagram.com/varundvn/reel/DMj7REpsJPy/?hl=en

वीडियो में वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ एक-दूसरे को गले लगाते हुए और लड्डू बांटते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिलजीत फॉर्मल कपड़ों में हैं, जबकि वरुण कैजुअल आउटफिट में हैं।

वरुण ने वीडियो को साझा करके कैप्शन में लिखा, ”दिलजीत भाई की शूटिंग खत्म हो गई है, लड्डू भी बंट चुके हैं। दोस्ती का स्वाद ही कुछ और होता है! शुक्रिया भाई, हम आपको और आपकी टीम को मिस करेंगे।”

हाल ही में वरुण धवन ने पुणे का शूटिंग शेड्यूल पूरा किया था। इसकी जानकारी उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए दी थी, जिसमें वह अपने को-एक्टर अहान शेट्टी के साथ चाय और बिस्किट का लुत्फ उठाते हुए नजर आए।

https://www.instagram.com/varundvn/reel/DL7gelAhb5_/?hl=en

वरुण ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ”बॉर्डर 2- चाय और बिस्कुट, मेरा एनजीए वाला शूट खत्म हुआ और हमने बिस्कुट के साथ इसका जश्न मनाया।

ये फिल्म भारतीय सेना के गुमनाम हीरो की कहानियों को दिखाने की कोशिश कर रही है। इसमें भावनाएं और सच्चाई को खास ध्यान में रखा गया है। फिल्म का मकसद भारतीय सैनिकों की बहादुरी को सलाम करना है।

ये भी पढ़े : 27 साल बाद बॉर्डर 2 का ऐलान, बनेगी सबसे बड़ी वॉर फिल्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here