आज दिनांक 3 अगस्त 2025 को महानिदेशक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं उत्तर प्रदेश द्वारा जिला कारागार एटा का प्रातःकाल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महिला बैरक, पाकशाला, अस्पताल वार्ड एवं अन्य स्थानों का सघन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान महिला बंदी के साथ रह रहे बच्चे को पढ़ाई की सामग्री दी गई। बंदियों को मुलाकात, पीसीओ, सरकारी वकील आदि अन्य समस्याओं के संबंध में जानकारी दी गई तथा उनके निराकरण हेतु कारागार अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
उक्त निरीक्षण के दौरान अंकेक्षिता श्रीवास्तव, जेल अधीक्षक एवं संजय सिंह, जेलर एवं चिकित्साधिकारी उत्सव जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।