लखनऊ। अलीगंज स्पोर्टिंग ने चौक स्टेडियम में खेली जा रही जिला फुटबॉल लीग में सैटसन क्लब को 3–1 से हराया।
अलीगंज स्पोटिंग क्लब ने देवेश ने खेल के 34वें व 58वें मिनट में दो गोल किए
जबकि हर्ष ने खेल के दूसरे मिनट में एकमात्र गोल किया। सैटसन क्लब की ओर से सैयद मेहदी ने 51वें मिनट में गोल किया। दूसरे मैच में बिग ब्लू क्लब ने तोईसा राई द्वारा 42वें मिनट में किए एकमात्र गोल से ब्लू ब्वायज क्लब को 1–0 से हराया।
नीलमथा एफसी और प्राइम बॉलर एफसी ने दर्ज की शानदार जीत
लखनऊ। नीलमथा एफसी और प्राइम बॉलर एफसी ने दिलकुशा स्टेडियम में आयोजित सतीश कुमार शुक्ला मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग में अपने-अपने विरोधियों को मात दी।
नीलमथा एफसी ने मावेरिक्स यूनाइटेड एफसी को 3-1 से मात दी। नीलमथा की ओर से प्रियांशु ने 19वें और 47वें मिनट में गोल दागे जबकि लक्की ने एकमात्र गोल 52वें मिनट में किया। वहीं मावेरिक्स यूनाइटेड से प्रियांश ने 39वें मिनट में किया।
दिन के दूसरे मुकाबले में प्राइम बॉलर एफसी ने डेस्ट्रो एफसी को 2-0 से हराया। विजेता टीम की ओर से हिमांशु ने 11वें और उद्देश्य पटेल ने 25वें मिनट में गोल दागे।
ये भी पढ़ें : द्वितीय डब्लूएमएसकेएफ ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 19 जुलाई से, सात राज्यों के खिलाड़ी दिखाएंगे दम