लखनऊ। युवा क्लब ने चौक स्टेडियम में खेली जा रही जिला फुटबॉल लीग के पहले मैच में लखनऊ ऐरो क्लब को 3-1 से शिकस्त दी। दूसरा मैच टेक्ट्रो लखनऊ रिजर्व और न्यू बॉयज क्लब के बीच 1-1 से ड्रा रहा।
पहले मैच में युवा क्लब से सचिन ने 40वें और 53वें मिनट में दो गोल दागे, जबकि अन्नू ने 62वें मिनट में तीसरा गोल किया। लखनऊ ऐरो क्लब से एकमात्र गोल अभिषेक ने 68वें मिनट में किया।
दूसरे मैच में टेक्ट्रो लखनऊ रिजर्व और न्यू बॉयज क्लब के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जो 1–1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। टेक्ट्रो के लिए वांगखेम ने 20वें मिनट में गोल किया, वहीं न्यू बॉयज की ओर से करन ने 65वें मिनट में बराबरी का गोल किया।
उजय एफसी की रोमांचक जीत, दयानंद और रेड स्टार के बीच मैच ड्रा
लखनऊ। उजय एफसी ने सतीश कुमार शुक्ला मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग 2025 के दिलकुशा स्टेडियम, कैंट में खेले गए मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए एक्सेल एरियन एफसी को 1-0 से शिकस्त दी।
उजय एफसी की जीत में कांता ने 13वें मिनट में निर्णायक गोल दागा। दिन के दूसरे मैच में दयानंद एफसी और रेड स्टार एफसी के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला देखने को मिला। दोनों टीमों ने पहले और दूसरे हाफ में कई प्रयास किए, लेकिन गोल न हो पाने के कारण मैच गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ।
ये भी पढ़ें : ममता क्लब की रोमांचक जीत, एलडीए बी ने भी जीता मुकाबला