लखनऊ। लखनऊ जिला फुटबॉल लीग 2025 की शुरुआत एलडीए क्लब बी की शानदार जीत के साथ हुई। चौक स्टेडियम में खेले गए उद्घाटन मुकाबले में एलडीए क्लब बी ने एलाइट क्लब को 3–1 से मात दी।
टीम के लिए अली ने 30वें मिनट में खाता खोला, जबकि अबूजर ने 42वें और 70वें मिनट में दो गोल दागकर जीत सुनिश्चित की। एलाइट क्लब की ओर से विदित ने 64वें मिनट में एकमात्र गोल किया।
दूसरे मुकाबले में ममता क्लब और युवा क्लब के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली जो 1–1 की बराबरी पर खत्म हुई। युवा क्लब के लिए अमरदीप ने 44वें मिनट में गोल किया, जबकि ममता क्लब की ओर से दीपक ने 80वें मिनट में गोल दागकर स्कोर बराबर किया।
इससे पूर्व लीग का उद्घाटन मुख्य अतिथि पार्षद चौक काली जी वार्ड अनुराग मिश्रा (अन्नू) और विशिष्ट अतिथि डॉक्टर उमंग खन्ना ने किया।
ये भी पढ़ें : अफ्रो-एशियन पॉवरलिफ्टिंग : अरविंद कुशवाहा ने स्वर्ण जीत रचा इतिहास
इसके साथ ही भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जन्मदिवस पर पार्षद अनुराग मिश्रा ने चौक स्टेडियम परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर सैकड़ों खिलाड़ी उपस्थित रहे।
11 जुलाई के मुकाबले:
- पहला मैच: एलडीए ए क्लब बनाम लखनऊ फुटबॉल क्लब
- दूसरा मैच: बिग ब्लू क्लब बनाम अलीगंज स्पोर्टिंग क्लब