बच्चों में चारित्रिक गुणों का विकास करें शिक्षक व अभिभावक: अवनीश सिंह

0
22

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि अवनीश कुमार सिंह, डेप्युटी रजिस्ट्रार, फर्म्स, सोसाइटीज एण्ड चिट्स ने दीप प्रज्वलित कर किया।

सीएमएस राजेन्द्र नगर द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का आयोजन

इस अवसर पर अपने संबोधन में अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक व अभिभावक दोनों मिलकर भावी पीढ़ी का चारित्रिक विकास करें, तभी अच्छा समाज बनेगा। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति ‘उदारचरितानाम, वसुधैव कुटुम्बकम’ की है और इन्हीं विचारों के अनुरूप हमें अपने बच्चों को विकास करना चाहिए।

सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने अपने संबोधन में कहा कि क्वालिटी एजुकेशन से ही समाज में रचनात्मक परिवर्तन आयेगा। समाज में सार्थक और रचनात्मक विकासोन्मुख परिवर्तन हेतु शिक्षा को सामाजिक विकास से जोड़ना ही होगा।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण अपने गीत-संगीत से ऐसा समां बाँधा कि अभिभावक अभिभूत हो गये। अभिभावकों ने छात्रों का खूब उत्साहवर्धन किया एवं विद्यालय द्वारा छात्रों के सर्वांगीण विकास के प्रयासों की भूरपूर प्रशंसा की।

समारोह में प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा-2 तक के छात्रों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने वार्षिक परीक्षा, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, साँस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।

सीएमएस राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस की प्रधानाचार्या जयश्री कृष्णन ने इस अवसर पर कहा कि एक सामाजिक संस्था के रूप में स्कूल का उत्तरदायित्व सबसे अधिक महत्वपूर्ण एवं व्यापक है।

ये भी पढ़ें : नेशनल टीचिंग कम्पटीशन में सीएमएस शिक्षिकाओं ने लहराया परचम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here