कानपुर के दिव्य, सहारनपुर के समीर व बागपत के शौर्य को स्वर्णिम सफलता

0
50

लखनऊ। कानपुर के दिव्य कुमार ने उत्तर प्रदेश क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप-2025 के दूसरे दिन उम्दा खेल दिखाते हुए सब जूनियर बालक 66 किग्रा भार वर्ग में स्वर्णिम सफलता हासिल की। दूसरी ओर सहारनपुर के समीर और बागपत के शौर्य चौधरी ने भी अपने-अपने वर्गो में सबको पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किए।

उत्तर प्रदेश क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप-2025

उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में चौक स्टेडियम के लालजी टंडन बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित चैंपियनशिप में सब जूनियर बालक 66 किग्रा में कानपुर के दिव्य कुमार ने टोटल 547.5 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता।

इस वर्ग में लखनऊ के शुभम कश्यप टोटल 475 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक के हकदार बने। बलिया को राज सिंह को कांस्य पदक मिला जिन्होंने 445 किग्रा वजन उठाया।

सब जूनियर बालक 74 किग्रा में सहारनपुर के समीर टोटल 515  किग्रा वजन उठाकर पहले, प्रयागराज के अनंत कुमार राय टोटल 497.5 किग्रा वजन उठाकर दूसरे एवं हापुड़ के विनीत सागर 485 किग्रा वजन उठाकर तीसरे स्थान पर रहे।

सब जूनियर बालक 83 किग्रा भार वर्ग में बागपत के शौर्य चौधरी ने 510 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। गोरखुर के आयुष सिंह को 482.5 किग्रा वजन के साथ रजत व शामली के अभिराज को 462.5 किग्रा वजन के साथ कांस्य पदक मिला। इस चैंपियनशिप में शनिवार रात तक मुकाबले जारी रहे।

ये भी पढ़ें : यश, प्रिंस, साकिब, अनुकूल व राहुल ने पहले दिन जीते स्वर्ण पदक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here