डीजे न्यूक्लिया के इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक की धुन ने फीनिक्स पलासियो में बांधा समां

0
277

लखनऊ: फीनिक्स पलासियो शॉपिंग करने पहुंचे ग्राहक मनपसंद खरीदारी के बाद घण्टों संगीत की धुन पर झूमते रहे। मौका था बेमिसाल संगीत प्रदर्शन का जो इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक कंपोजर उदयन सागर ने प्रस्तुत किया। उदयन सागर डीजे न्यूक्लिया के नाम से मशहूर हैं।

उन्होंने अपने बैंड के साथ लोकप्रिय एलबम्स से बेस रानी, भयानक आत्मा और कूचा मॉन्स्टर गीतों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर करने वाली प्रस्तुति दी। बैंड ने मॉल परिसर में मौजूद दर्शकों की डिमांड पर ‘कपूर एंड संस’ के चार्टबस्टर गीत ‘लेट्स नाचो’ पर भी शानदार परफॉर्मेन्स दी।

फीनिक्स मिल्स लिमिटेड के सीनियर सेंटर डायरेक्टर संजीव सरीन ने कहा, “डीजे न्यूक्लिया के पावर पैक्ड प्रदर्शन ने फीनिक्स पलासियो में पधारे दर्शकों को बेहद रोमांचित किया और पूरा मॉल संगीत से गूंजता रहा। इस ट्रेंड को जारी रखते हुए, हम दर्शकों के लिए आगे भी इस तरह के दिलचस्प कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे।”

ये भी पढ़े : ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स करेगा दुनिया के नायाब हीरों की बिक्री

श्री सरीन ने कहा कि मॉल में आने वाले ग्राहकों के लिए उनके अनुभव को निरंतर बेहतर बनाना हमेशा से हमारा उद्देश्य रहा है। फीनिक्स पलासियो में बॉलीवुड हस्तियों का बार-बार आना हमारे लिए न केवल एक सुखद आश्चर्य है और यह हमारे उम्दा सर्विस लेवल और कस्टमर फ्रेंडली वातावरण का भी प्रमाण देता है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here