लखनऊ। इंजीनयरिंग डेयरडेविल्स ओर इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स ने अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज खेले गए लीग दौर के अंतिम मैचों में जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में एनईआर स्टेडियम ऐशबाग में खेले जा रहे टूर्नामेंट में इसी के साथ कामर्शियल चैलेंजर्स, ट्रैक्शन टाइगर्स, मैकेनिकल फ्यूल्स, सिक्योरिटी हंटर्स, ऑपरेटिंग एवेंजर्स और मैकेनिकल मावरिक्स ने नाकआउट में जगह बनाई।
आज लीग दौर के अंतिम मैच में मैन ऑफ द मैच मनीष झा (59 रन, तीन विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन से इंजीनयरिंग डेयरडेविल्स ने पर्सनल वारियर्स को चार रन से हराया। इंजीनयरिंग डेवरडेविल्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 119 रन बना सका।
टीम के 5.5 ओवर में 42 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवाने के बाद मनीष झा ने 38 गेंदों पर 6 चौके व दो छक्के से 59 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। पर्सनल वारियर्स से शिशु ओम दीक्षित ने तीन व अभिषेक पाण्डेय ने दो विकेट हासिल किए।
जवाब में पर्सनल वारियर्स निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 115 रन ही बना सका। टीम से राहुल यादव (42 रन, 42 गेंद, 6 चौके) ही सर्वाधिक रन बना सके। इंजीनयरिंग डेयरडेविल्स से मनीष झा ने 4 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। प्रशांत यादव व रामदेव को दो-दो विकेट मिले।
ये भी पढ़े : बल्लेबाजों के कमाल से कामर्शियल चैलेंजर्स की 202 रन से जीत
दूसरे मैच में इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स ने उपवन सिन्हा व सुनील गुप्ता (3-3 विकेट) की गेंदबाजी से एकाउंट विजार्ड्स को 10 विकेट से पराजित किया। एकाउंट विजार्ड्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.4 ओवर में 33 रन बना सका। अकरम अली ने सर्वाधिक 6 रन बनाए जबकि पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके।
जवाब में इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स ने मात्र 1.3 ओवर में बिना विकेट गंवाए जीत के लिए आवश्यक 36 रन बना लिए। टीम की जीत में सूरज पाण्डेय (12) और भूपेंद्र (11) की नाबाद पारियों के बाद जीत में 13 अतिरिक्त रन भी रहे। मैन ऑफ द मैच इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स के उपवन सिन्हा चुने गए।
कल के मैच (11 मार्च):-
- कामर्शियल चैलेंजर्स बनाम ट्रैक्शन टाइगर्स- सुबह 8:45 बजे से
- इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स बनाम मैकेनिकल फ्यूल्स (दोपहर 12 बजे)