फॉलोऑन के बाद भी यूपी की हालत खराब, झारखंड जीत की दहलीज पर

0
31

लखनऊ। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा रणजी ट्रॉफी का एलीट ग्रुप-ए मुकाबला चौथे और अंतिम दिन से पहले पूरी तरह झारखंड के पक्ष में झुक चुका है। झारखंड को बोनस अंक के साथ जीत के लिए सिर्फ तीन विकेट की जरूरत है, जबकि उत्तर प्रदेश को पारी की हार टालने के लिए अब भी 316 रन बनाने होंगे।

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक फॉलोऑन झेल रही यूपी टीम दूसरी पारी में 7 विकेट पर महज़ 69 रन ही बना सकी। हालात ऐसे बन गए हैं कि यदि मौसम या किसी असाधारण परिस्थिति का सहारा नहीं मिला, तो मुकाबले का नतीजा लगभग तय माना जा रहा है।

इस मैच में झारखंड की सबसे बड़ी ताकत उसकी अनुशासित और आक्रामक तेज़ गेंदबाज़ी रही। अब तक गिरे 17 में से 16 विकेट सीम गेंदबाज़ों ने झटके हैं, जिसने यूपी बल्लेबाज़ी की कमजोरी को पूरी तरह उजागर कर दिया। साहिल राज और जतिन पांडे ने दूसरी पारी में दो-दो विकेट लिए, जबकि शुभम कुमार सिंह ने एक सफलता हासिल की।

फॉलोऑन के बाद यूपी की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी जोड़ी 10 गेंदों के भीतर ही 9 रन पर पवेलियन लौट गई। इसके बाद टॉप और मिडिल ऑर्डर भी दबाव में बिखर गया और महज़ 61 रन पर सात विकेट गिर चुके थे। कप्तान आर्यन जुयाल 24 रन बनाकर आउट हुए, जबकि शिवम मावी और शिवम शर्मा खाता भी नहीं खोल सके।

तीसरे दिन मुकाबला यहीं समाप्त हो सकता था, लेकिन माधव कौशिक और विप्रज निगम ने किसी तरह आखिरी साढ़े चार ओवर निकालकर दिन का खेल समाप्त कराया।

इससे पहले यूपी की पहली पारी 176 रन पर सिमट गई थी, जिसके चलते टीम को फॉलोऑन झेलना पड़ा। इसके उलट झारखंड ने अपनी पहली पारी 561 रन पर छह विकेट के नुकसान पर घोषित कर मुकाबले पर पूरी तरह पकड़ बना ली थी।

यूपी की पहली पारी में सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक गोस्वामी ही एकमात्र खिलाड़ी रहे जिन्होंने संघर्ष दिखाया। उन्होंने 168 गेंदों में 85 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल था।

उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ टिककर खेल नहीं सका। शिवम शर्मा (24), सिद्धार्थ यादव (14), प्रियम गर्ग (7), विप्रज निगम (9), शिवम मावी (10) और कार्तिक यादव (4) अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके।

झारखंड की ओर से मीडियम पेसर शुभम कुमार सिंह ने 47 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि जतिन पांडे ने 32 रन देकर तीन सफलताएं हासिल कीं। साहिल राज और सौरभ शेखर को एक-एक विकेट मिला। स्पिनर्स में अंकुल रॉय को एकमात्र सफलता मिली।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का यूपी का फैसला सही नजर आया था, लेकिन पहले दिन उसके तेज़ गेंदबाज़ पिच से मदद नहीं निकाल सके। वहीं झारखंड के सीमर्स ने उसी विकेट पर सटीक लाइन-लेंथ से बल्लेबाज़ों को लगातार परेशान किया।

मैच के साथ-साथ यूपी टीम को आगे के मुकाबलों से पहले चोट की भी चिंता सताने लगी है। फील्डिंग के दौरान कंधे में चोटिल हुए प्रशांतवीर का विदर्भ के खिलाफ नागपुर में होने वाला अगला मैच खेलना मुश्किल माना जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उन्हें उबरने में कम से कम तीन हफ्ते लग सकते हैं।

नए बीसीसीआई नियम के तहत गंभीर चोट की स्थिति में रिप्लेसमेंट की अनुमति मिलने के बाद शिवम शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। अंपायरों ने मेडिकल दस्तावेज़ों की जांच के बाद इसकी मंजूरी दी।

ये भी पढ़ें : शरणदीप के शतक से झारखंड का दबदबा, पहले दिन यूपी बैकफुट पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here