बेबाक और सशक्त अदाकारा गौहर खान इन दिनों चर्चाओं का हिस्सा बनी हैं। पहले फिर से मां बनकर, ‘बिग बॉस 19’ में आवेज दरबार का समर्थन करने के चलते उन्होंने सुर्खियां बटोरीं।
अब वो ससुर इस्माइल दरबार के हालिया बयान के चलते खबरों में हैं। एक इंटरव्यू में इस्माइल दरबार ने बहू के काम को लेकर अपनी ‘पुरानी सोच’ का जिक्र किया। इस विवाद के बीच गौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा नोट साझा किया, जिसे फैंस उनके जवाब के तौर पर देख रहे हैं।
गौहर खान ने हमेशा अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच एक संतुलन बनाए रखा है। पहले बेटे के जन्म के बाद उन्होंने जल्दी ही काम पर वापसी की थी।
और अब दूसरे बेटे के जन्म के बाद भी उन्होंने अपने करियर को उसी उत्साह से जारी रखा है। उनके इसी कदम को लेकर बहुत सारे लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।
हालिया इंटरव्यू में इस्माइल दरबार ने कहा कि वो अपनी बहू की फिल्मों को नहीं देखते क्योंकि उनकी सोच थोड़ी पुरानी है। उन्होंने कहा कि, ‘गौहर अब हमारे घर की इज्जत हैं, लेकिन मैं उन्हें काम छोड़ने के लिए मजबूर नहीं कर सकता।
बस मैं वो चीजें नहीं देखता जिससे मुझे असहजता हो। उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी। कई यूजर्स ने इसे पुरुष प्रधान मानसिकता बताया, वहीं कुछ ने कहा कि दरबार अपनी सोच के अनुसार बात कर रहे हैं।
इन प्रतिक्रियाओं के बीच गौहर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट साझा किया। उसमें लिखा था- ‘एक बेटे को पालना किसी खूबसूरत पल से कम नहीं।
वो चलता नहीं दौड़ता है, बैठता नहीं चढ़ता है, फुसफुसाता नहीं चिल्लाता है, फिर भी एक पल रुककर तुम्हारे गाल पर किस करता है और कहता है ‘यू आर ब्यूटीफुल’।’
गौहर खान के इसी पोस्ट को बहुत सारे लोगों ने उनका ससुर इस्माइल दरबार के हालिया बयान का जवाब माना और सोशल मीडिया पर उनका ये जवाब तेजी से वायरल भी हो रहा है।
गौहर और उनके पति जैद दरबार का निकाह 2020 में हुआ था। दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जाती है। जहां जैद हमेशा पत्नी के काम को सपोर्ट करते हैं, वहीं गौहर भी अपने पारिवारिक दायित्वों को बखूबी निभाती हैं।
ऐसे समय में जब महिलाओं को ‘घर या करियर’ में से किसी एक को चुनने की सलाह दी जाती है, गौहर खान अपनी जिंदगी से ये साबित कर रही हैं कि मातृत्व और पेशेवर सपने साथ-साथ चल सकते हैं।