लखनऊ। फ्लिकर ब्रदर्स हरियाणा ने 32वीं आल इंडिया केडी सिंह बाबू सब जूनियर बालक (अंडर-14) प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल में पिछली विजेता मेजबान यूपी ग्रेस को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हराते हुए खिताब जीत लिया।
32वीं आल इंडिया केडी सिंह बाबू सब जूनियर बालक (अंडर-14) प्राइजमनी हॉकी
विजयंत खंड गोमतीनगर स्थित पद्मश्री मो.शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में खेले जा रहे टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर हॉकी हरियाणा की टीम रही। आज खेले गए फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे के गोल पोस्ट पर आक्रमण शुरू कर दिए। मैच का पहला गोल फ्लिकर ब्रदर्स से गुरशान सिंह ने 20वें मिनट में प्रतिद्वंद्वी गोलकीपर के खिलाफ करारा शॉट खेलकर दागा।
लखनऊ में अखिल भारतीय के. डी. सिंह 'बाबू' सब जूनियर प्राइज-मनी हॉकी प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर… https://t.co/LiDSNTDbLA
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 4, 2022
फाइनल में मेजबान यूपी को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से दी शिकस्त
इसके बाद यूपी ग्रेस की टीम ने बराबरी की कोशिश की लेकिन उसके खिलाड़ी प्रतिद्वंद्वी के डिफेंस को भेद नहीं सके। यूपी के लिए बराबरी का गोल खेल के 46वें मिनट में मिले पेनाल्टी स्ट्रोक पर मो.अता ने किया। हालांकि ये बराबरी ज्यादा देर तक नहीं रही।
वर्ष 1952 के ओलंपिक खेल में भारतीय हॉकी टीम ने गोल्ड मेडल जीता था। उस वक्त टीम के कप्तान स्वर्गीय के. डी. सिंह 'बाबू' जी थे।
हम सबको अपनी इन विभूतियों के ऊपर गौरव की अनुभूति होनी चाहिए।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 4, 2022
फ्लिकर ब्रदर्स से दमनदीप सिंह ने 49वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर गोल दाग टीम की बढ़त 2-1 कर दी। हालांकि जब लग रहा था कि फ्लिकर ब्रदर्स जीत जाएगी कि तभी 59वें मिनट में प्रतिद्वंद्वी के फाउल पर यूपी ग्रेस को पेनाल्टी कार्नर मिला जिस पर समद खान ने मैदानी गोल दाग टीम को बराबरी दिला दी।
अखिल भारतीय के.डी. सिंह 'बाबू' सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर आज खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला है।
हमारे होनहार खिलाड़ी जब अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तब उन महानुभावों की आत्मा अत्यंत प्रफुल्लित होती होगी, जिनकी स्मृति में ऐसे आयोजन होते हैं। pic.twitter.com/Vn6Ft4oZek
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 4, 2022
निर्धारित समय में मैच का परिणाम न मिलने पर पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया जिसमें फ्लिकर ब्रदस्र से मानव, दमनदीप और नीरज ने गोल दागे जबकि यूपी ग्रेस से शिवम यादव व समद खान ही गोल दागने में सफल हो सके। इसके सहारे फ्लिकर ब्रदर्स ने 5-4 से खिताब जीत लिया।
फ्लिकर ब्रदर्स की टीम इससे पहले 2020 में भी इस टूर्नामेंट में खेली थीजबकि मेजबान यूपी की टीम इस टूर्नामेंट में लगातार 16 साल से ट्राफी जीत रही थी। यूपी की टीम इससे पहले 2005 में उपविजेता रही थी।
इससे पहले तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में हॉकी हरियाणा ने नवल टाटा अकादमी ओडिशा को 4-0 गोल से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया था।
हॉकी पर हम सभी को गौरव की अनुभूति होनी चाहिए।
इसके लिए जितने भी प्रयास हो सकें, हमें करने चाहिए, क्योंकि उत्तर प्रदेश हॉकी की 'आधारभूमि' रही है।
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी, के.डी. सिंह 'बाबू' सहित अनेक खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया में भारत के गौरव को बढ़ाने का कार्य किया है।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 4, 2022
समापन समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुरस्कार वितरित किए। मुख्यमंत्री ने विजेता फ्लिकर ब्रदर्स को विजेता ट्राफी तथा पांच लाख रुपए, उपविजेता यूपी ग्रेस को उपविजेता ट्राफी तथा तीन लाख रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया।
ये भी पढ़े : यूपी ग्रेस फाइनल में, फ्लिकर ब्रदर्स से होगी खिताबी टक्कर
इसके साथ तीसरे स्थान पर रही हरियाणा को दो लाख रुपए तथा चौथे स्थान पर रही नवल टाटा अकादमी को एक लाख रुपए की राशि का नगद पुरस्कार मिला। समापन समारोह में नवनीत सहगल (वरिष्ठ आईएएस), लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, वीवी सिंह, धीरेंद्र सिंह तथा बाबू परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
विशेष पुरस्कार :
केएल शाह की स्मृति में चार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को 5-5 हजार रुपए का पुरस्कार :- सुजीत पाल (यूपी), गुरशान सिंह (फ्लिकर ब्रदर्स), मयंक (हरियाणा), सवन टिर्की (नवल टाटा अकादमी)
एसएस मिश्रा की स्मृति में 5-5 हजार रुपए का पुरस्कार :- मो.अता (यूपी), नितेश (हरियाणा), अस्मित (ओडिशा)
राकेश श्रीवास्तव की स्मृति में 5 हजार रुपए का पुरस्कार:- जैनुल आब्दीन (यूपी)
1975 विश्वकप विजेता टीम के सदस्य सहित ये खिलाड़ी सम्मानित
मुख्यमंत्री ने 1975 की विश्वकप विजेता भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों अशोक कुमार व असलम शेर खां सहित ओलंपियन सैयद अली, रोमियो जेम्स, एमपी सिंह, खेल निदेशक डा.आरपी सिंह, प्रमोद बाटला, सुजीत कुमार, एमपी सिंह, इमरानुल अहम, मुकुल शाह, संजय बिष्ट, विजय कुमार सिंह व राकेश टंडन आदि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।