फोर्ब्स एशिया ’30 अंडर 30′ लिस्ट : अनन्या पांडे और ईशान खट्टर का जलवा

0
40
Ananya 🌙 (@ananyapanday) Ishaan (@ishaankhatter)

बॉलीवुड के सबसे यंग एक्टर्स में एक्ट्रेस अनन्या पांडे और एक्टर ईशान खट्टर शुमार होते हैं। भले ही स्टार्स को नेपोकिड्स बोलकर ट्रोल किया जाता हो, लेकिन इन्होंने हमेशा अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। दोनों स्टार्स का नाम फोर्ब्स एशिया 30 अंडर 30 की लिस्ट में आया है।

Ananya 🌙 (@ananyapanday)

हाल ही में फोर्ब्स ने अपनी 30 अंडर 30 की एशिया लिस्ट जारी की है, जिसमें अनन्या-ईशान ने अपनी जगह बनाई है। 26 वर्षीय अनन्या इस लिस्ट में शामिल होकर सुर्खियों में आ गई हैं।

Ishaan (@ishaankhatter)

एक्ट्रेस ने 2019 में बॉलीवुड फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में डेब्यू किया था। फिल्म में एक्ट्रेस ने अपने काम से लोगों का खूब दिल जीता था। फिर अनन्या अपनी हालिया रिलीज केसरी चैप्टर 2 को लेकर चर्चा में है, जो 18 अप्रैल को रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और आर माधवन लीड रोल में हैं।

Ishaan (@ishaankhatter)

 

फोर्ब्स 2025 की लिस्ट में शामिल होने वाले एक्टर ईशान खट्टर हाल ही में भूमि पेडनेकर संग वेब सीरीज द रॉयल्स में दिखे, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई।

ये भी पढ़े : अनन्या पांडे का साड़ी लुक मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

ये भी पढ़े : अनन्या पांडे ने गिनाए फिल्म फैमिली से होने के फायदे नुकसान

ये भी पढ़े : ट्रोलिंग के चलते करियर के आगाज में अनन्या ने लिया था थेरेपी का सहारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here