लखनऊ। आगामी पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के लिए घोषित 20 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम में यूपी के चार खिलाड़ियों को जगह मिली है। इसमें एनसीओई लखनऊ के हाकी खिलाड़ी राजकुमार पाल भी है। सभी चयनित एथलीट वर्तमान में साई एनएसएससी बेंगलुरु में राष्ट्रीय कैंप में प्रशिक्षण ले रहे हैं।
उत्तम सिंह, राजकुमार पाल, पवन राजभर और विष्णुकांत सिंह को मिली जगह
भारतीय टीम में चयनित यूपी के चारों खिलाड़ी गाजीपुर के रहने वाले हैं, जिसमें जूनियर इंडिया हाकी टीम के कप्तान विष्णुकांत सिंह गाजीपुर के अठगांवा के हैं। उत्तम सिंह, राजकुमार पाल, पवन राजभर करमपुर के निवासी हैं। विष्णुकांत सिंह पूर्व एसटीसी लखनऊ एथलीट है।
ये भी पढ़े : केडी सिंह बाबू सोसायटी ने हॉकी स्टार मुमताज खान का किया सम्मान
बताते चले कि पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट 23 मई से एक जून तक इंडोनेशिया के जकार्ता में होगा। यह विश्व कप क्वालीफायर प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है जिसमें भारत को जापान, पाकिस्तान और मेजबान इंडोनेशिया के साथ पूल ए में और मलेशिया, कोरिया, ओमान और बांग्लादेश को पूल बी में जगह मिली है। भारतीय टीम में एसटीसी भोपाल के पूर्व खिलाड़ी पवन राजभर को भी जगह मिली है।