नि:शुल्क समर क्रिकेट काेचिंग कैंप की हुई शुरुआत

0
290

लखनऊ। आशा स्पोटर्स फाउंडेशन के तत्वावधान में नि:शुल्क समर क्रिकेट कोचिंग कैंप शनिवार से पूर्वोत्तर रेलवे स्टेडियम ऐशबाग में शुरू हो गया। 31 मई तक चलने वाले इस कैंप की शुरुआत के अवसर पर पूर्व इंडिया ए क्रिकेटर संजय पांडेय ने खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों से अवगत कराया और मन लगाकर ट्रेनिंग करने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि जो जितनी अच्छी तरह से गलतियों से सबक लेता है उसके उतना ही आगे बढ़ने के अवसर रहते हैं। इसलिए सीखने की ललक हमेशा बनाए रखनी चाहिए।

ये भी पढ़े : निःशुल्क क्रिकेट कोचिंग कैंप 21 मई से, पूर्व रणजी क्रिकेटर देंगे ट्रेनिंग

कोचिंग कैंप में हिस्सा लेने वाले प्रशिक्षुओं को मुफ्त में पूर्व रणजी खिलाड़ी सुनील शुक्ल, मनोज सिंह, अशोक शर्मा, तरुण मिश्र, संजीव मिश्र और उमैर वारिस ट्रेनिंग प्रदान कर रहे हैं। प्रशिक्षण में हिस्सा लेने के इच्छुक मैदान पर सम्पर्क करके अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here