रविवार को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपना 60वां बर्थडे बड़े धूमधाम के साथ मनाया। शाहरुख के फैन्स और फ्रेंड्स ने अभिनेता को सोशल मीडिया पर कमेंट्स से खूब बधाई भी दीं।
खुशी की बात यह है कि 2 नवंबर को ही मेकर्स ने शाहरुख खान की अपकमिंग एक्शन ड्रामा ‘किंग’ का टाइटल रिवील भी जारी करके फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया। फैन्स शाहरुख का नया लुक और उनके एक्शन को देखकर हैरान रह गए।
‘पठान’ के बाद शाहरुख खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर धांसू कमबैक की तैयारी में हैं। अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक शाहरुख खान इसी महीने से एक बार फिर फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे।
रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान 5 नवंबर से फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग यश राज स्टूडियोज में शुरू कर देंगे। इस शेड्यूल में अभिनेता एक्शन सीन्स को शूट करते हुए नजर आएंगे।
60 साल की उम्र में भी शाहरुख को एक्शन करते हुए देखकर फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। ‘किंग’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं।
फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन सहित अन्य स्टार्स भी दिखाई देंगे। खास बात यह है कि ‘किंग’ में शाहरुख खान के साथ बड़े पर्दे पर उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। किंग अगले साल बड़े पर्दे पर आएगी।
ये भी पढ़े : जब शाहरुख बोले – डर नहीं, दहशत हूं… ‘किंग’ का शाही आग़ाज़












