ग्लोबल इन्वेस्टर समिट : यूपी में खेल क्षेत्र में अवसरों पर चर्चा 12 फ़रवरी को

0
93

लखनऊ: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में उत्तर प्रदेश में खेल क्षेत्र में अवसरों के दोहन विषय पर भी विचार-विमर्श होगा। इसके लिए यूपी खेल विभाग द्वारा समिट में 12 फ़रवरी को खेल केंद्रित सत्र का आयोजन सुबह 11:45 बजे से दोपहर 13:30 बजे तक होगा।

इस सत्र में खेल जगत के सम्मानित व्यक्ति उत्तर प्रदेश में खेलों के विभिन्न अवसरों पर चर्चा करेंगे। ये सत्र खेल विभाग को निवेशकों और उद्योग के साथ निवेश या जुड़ने के लिए नीति और आकर्षक विकल्पों के प्रदर्शन का भी विकल्प देगा।

सत्र के पैनल में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट निशानेबाज अभिनव बिंद्रा (संस्थापक, अभिनव बिंद्रा टार्गेटिंग परफॉर्मेंस), कार्लोस एजपेलेटा (मुख्य रणनीति अधिकारी, डोर्ना (मोटो जीपी), पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना, विश्व बैंक से सुश्री बेनेडिक्ट डे ला ब्रिएरे, मिस्टर ड्वाइट हावर्ड (एनबीए एथलीट), नासिर हुसैन (सीईओ, रग्बी इंडिया) सहित कई दिग्गज मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें : सडेन डेथ तक चले रोमांचक मुकाबले में आईओसी ए ने जीता खिताब

बताते चले कि उत्तर प्रदेश लगातार खेलों का केंद्र बनता जा रहा है और इस साल दो प्रमुख आयोजन जैसे – खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2023 और मोटो जीपी की मेजबानी करने के लिए तैयार है। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही राज्य में कुश्ती और बैडमिंटन को अपनाने की घोषणा कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here