बदलाव प्रकृति का नियम है और आपकी ज़िंदगी में बदलाव लाने के लिए एक दिन ही काफ़ी होता है. बात अगर बेहतर स्वास्थ्य की हो तो ऐसा होना बिल्कुल संभव है।
इसी मंत्र को ध्यान में रखते हुए एक ग़ैर-सरकारी संगठन और किसी भी तरह के आर्थिक लाभ की अपेक्षा किये बग़ैर कार्यरत संस्था ‘ग्लोबल वेलनेस’ लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरुक बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभा रही है।
रेखा चौधरी और स्मिता ठाकरे ने किया सम्मानित
‘ग्लोबल वेलनेस डे’ के ख़ास मौके पर ‘ग्लोबल वेलनेस’ की ब्रांड एम्बैसेडर रेखा चौधरी ने स्मिता ठाकरे के साथ बॉलीवुड के कई कलाकारों को सम्मानित कर इस दिन का जश्न मनाया। इस मौके पर वेलनेस इंडस्ट्री से जुड़े तमाम दिग्गज लोग और अन्य गणमान्य हस्तियां भी मौजूद थीं।
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की मौजूदगी में हुआ सम्मान
इस पुरस्कार समारोह का आयोजन राजभवन में किया गया था, जहां पर राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थे। इस समरोह में अभिनेता विद्युत जामवाल, निर्देशक फ़ारुख कबीर, सोनाली सहगल, आकांक्षा सिंह, दर्शन कुमार और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ीं और भी कई और हस्तियों को सम्मानित किया गया।
सामने आयी समारोह से जुड़ीं कुछ हसीन और यादगार तस्वीरें
‘ग्लोबन वेलनेस डे’ का मक़सद पुरज़ोर तरीके से यह सवाल पूछना है (फिर भले ही ये सवाल एक दिन के लिए ही क्यों ना पूछा जा रहा हो) – “मैं पहले से और स्वस्थ और बेहतर ढंग से ज़िंदगी कैसे बिता सकता/सकती हूं?”।
उसका मक़सद लोगों को निजी तौर पर और एक समाज के तौर पर भी एक स्वस्थ ज़िंदगी बिताने के लिए प्रेरित करना और उसके प्रति जागरुकता फ़ैलाना है। उसका मूल लक्ष्य लोगों को रोज़ अपनी ज़िंदगी की कद्र करना सिखाना है।
ये भी पढ़े : फिल्म ‘मीडियम स्पाइसी’ से राधिका आप्टे की आठ साल बाद मराठी सिनेमा में वापसी