लखनऊ : आयुष मंत्रालय, भारत सरकार एवं केंद्रीय आयुर्वेद विज्ञान अनुसंधान परिषद के तत्वावधान में, क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, इंदिरा नगर, लखनऊ द्वारा स्वर्ण जयंती स्मृति विहार पार्क, सेक्टर-25, इन्दिरा नगर में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के अंतर्गत मुख्य सेटेलाइट कार्यक्रम “योग संगम” का आयोजन किया गया।
यह आयोजन संस्थान के प्रभारी सहायक निदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर लखनऊ पूर्व विधानसभा के विधायक ओपी श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
साथ ही स्थानीय पार्षद भृगुनाथ शुक्ल, रजनीकांत वशिष्ठ (मीडिया प्रबंधक), करुणेश कुमार राय (योग प्रशिक्षक) एवं सुशील कुमार (बच्चा), महासचिव – इंदिरा नगर आवासीय महासमिति भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत एवं स्मृति चिन्ह भेंट के साथ हुआ। तत्पश्चात प्रातः 6:30 से 7:00 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से दिए गए योग दिवस संदेश का सीधा प्रसारण किया गया।
इसके उपरांत योग प्रशिक्षक करुणेश कुमार राय द्वारा आयुष मंत्रालय के सामान्य योग प्रोटोकॉल के अंतर्गत 500 से अधिक प्रतिभागियों को सामूहिक योगाभ्यास कराया गया।
मुख्य अतिथि विधायक ओ. पी. श्रीवास्तव ने योग की आवश्यकता, लाभ और जन-जन तक योग को पहुँचाने के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं। उन्होंने संस्थान द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी स्वास्थ्य प्रयासों की भी सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को सूक्ष्म जलपान कराया गया। डॉ. संजय कुमार सिंह, प्रभारी सहायक निदेशक ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं संस्थान के अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यक्रम की सफलता में योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डॉ. कांबले पल्लवी नामदेव, अनुसंधान अधिकारी (आयु.) एवं योग दिवस-2025 की नोडल अधिकारी द्वारा मंच संचालन एवं कार्यक्रम समन्वय किया गया।
ये भी पढें : इंदिरा नगर : रिद्धि विनायक मंदिर में योगाभ्यास, स्वस्थ इंडिया का संदेश