लखनऊ। लखनऊ के गोविंद प्रसाद मौर्य ने तुर्की में आयोजित विश्व मास्टर टेनिस चैंपियनशिप में 30 अधिक आयु वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक जीता।
गत 9 से 15 मार्च तक आयोजित इस चैंपियनशिप में भारतीय टीम को फाइनल में ब्रिटेन के हाथों 0-3 से हार मिली थी। इससे पहले भारत ने ग्रुप स्टेज में अमेरिका को को 2-1 से और दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया था। इसके बाद भारत ने क्वार्टरफाइनल में तुर्कमेनिस्तान को 3-0 से और सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को 2-1 से हराया था।
ये भी पढ़ें : स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेगी लखनऊ सब जूनियर बालक-बालिका खो-खो टीम